फाई सागर रोड ,काली माता मंदिर के सामने डिस्पेंसरी अब नहीं हटेगी । ऐसा आश्वासन आज जिला कलेक्टर सुश्री आरती डोगरा से पूर्व पार्षद श्री प्रताप यादव के नेतृत्व मिले एक शिष्टमंडल को उन्होंने दिया ।
उल्लेखनीय है की काली माता मंदिर के सामने 35- 40 साल से यह डिस्पेंसरी चल रही है व ईश्वर इसके आसपास के करीब 50000 से ज्यादा नागरिक इससे लाभान्वित होते हैं । जिसमें वार्ड नंबर 3,4,5,6,7व 56 मैं स्थित छोटी नागफनी ,बड़ी नागफणी, संजय नगर, ताराशाह नगर ,पोस्ट मैन रोड, गोपाल कुंड, महादेव नगर ,टीचर कॉलोनी, प्रकाश नगर, शिव नगर, शिव शक्ति कॉलोनी ,प्रेम नगर, बोराज, कीर्ति नगर ,माली मोहल्ला ,नरसिंहपुरा, काजीपुरा रोड, टीचर कॉलोनी ,भागचंद सोनी नगर ,महावीर कॉलोनी ,अरिहंत कॉलोनी, नवग्रह कॉलोनी ,शास्त्री कॉलोनी ,बाबूगढ़ ,गंज व यहां तक की लोंगिया मोहल्ला कमेला मोहल्ला तक के मरीज इलाज हेतु आते हैं ।
इन मोहल्लों में निवास करने वाले 70% नागरिक BPL दलित अल्पसंख्यक मजदूर वह पिछड़ा वर्ग के निर्धन वह सामान्य अल्प वर्ग के ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लिए यह डिस्पेंसरी वरदान साबित हो रही हैं ।
हाल ही में अजमेर विकास प्राधिकरण ने हरिभाऊ उपाध्याय नगर में डिस्पेंसरी हेतु एक भवन बनवाया है जो हाथी खेड़ा पंचायत, अजय सर पंचायत, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बी के कोल नगर ,कोटडा नौसर व बैरवा बस्ती आदि क्षेत्रों के लिए उपयोग में आना है ।
लेकिन कुछ लोग वर्तमान में चल रही डिस्पेंसरी के मजबूत भवन को जर्जर बताकर इस डिस्पेंसरी को भी नए भवन में स्थानांतरित करवाना चाहते हैं । जिससे भवन स्वामी को भवन खाली करके मिल जाए । लेकिन ऐसा हुआ तो यहां की गरीब जनता मजबूरी में प्राइवेट झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में फस जाएगी और उनके थाली में से दो रोटी कम हो जावेगी ।
जानकारी मिलते ही आज सैकड़ों लोग जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर पहुंचे और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया ।अलग अलग कई शिष्टमंडलों ने मिलकर इस डिस्पेंसरी को यहां से हटने से रोकने की मांग की ।
शिष्ट मंडल में शिव बंसल, श्री सुरेश लद्दड, सुनील मोतियानी ,मंजू सोनी ,सुरेश राठौड़ देवेंद्र यादव ,पीयूष सुराणा ,लोकेश शर्मा ,अली अकबर ,बदरुद्दीन ,व प्रेम भाट आदि शामिल थे ।
बाद में क्षेत्रीय सांसद श्री रघु शर्मा से मिलकर उन्हें इस भारी समस्या से अवगत कराया । श्री रघु शर्मा ने आश्वासन दिया कि वह प्रशासन व सरकार से बात करके डिस्पेंसरी को यहीं पर रुकवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई
कराएंगे ।
