अजमेर, 20 अप्रेल। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने अधिकारियाें को सख्त निर्देश दिये कि वे पेयजल समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। समस्याओं के समाधान के लिए गठित नियंत्रण कक्ष प्रभावी हो तथा निस्तारण के पश्चात फीडबेक भी लिया जाय।
जिला कलक्टर सोमवार को पेयजल अधिकारियों के साथ नसीराबाद रोड़ स्थित जल संग्रहण केन्द्र संख्या 7 एवं विभाग द्वारा अलवर गेट एवं फव्वारा चौराहे पर स्थापित नियंत्रण कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
जिला कलक्टर ने जल संग्रहण केन्द्र पर पेयजल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे केन्द्र पर एक पृथक से अधिकारी बैठायें ताकि वह यहां की व्यवस्थायें देख सकें। केन्द्र की समय समय पर प्रभावी मॉनिटरिंग की जाये तथा वितरण संबंधी शिड्यूल भी बनाया जायें। उन्होंने कहा कि पेयजल वितरण के संबंध में आम जन को जानकारी के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से वितरण संबंधी जानकारी भी दी जाये।
उन्हाेंने अलवर गेट एवं फव्वारा चौराहा स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चलाये जा रहे नियंत्रण कक्ष का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्या दर्ज होते ही तत्काल कार्यवाही की जायें। नियंत्रण कक्ष रजिस्टर में शिकायतकर्ता का पुरा नाम , मोबाईल नं. एवं पता आवश्यक रूप से दर्ज किया जाय। ताकि समस्या का समाधान की रिपोर्ट आने पर पुनः शिकायतकर्ता से फीडबेक भी लिया जाय। उन्होंने मौके पर ही रजिस्टर में दर्ज शिकायतकर्ताओं से समाधान के संबंध में स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।
इस मौके पर विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि अलवर गेट स्थित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0145- 2660943 तथा फव्वारा चौराहा स्थित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0145- 2628489 है। ये नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत हैं। यहां पेयजल समस्या संबंधी समस्याओं को कोई भी व्यक्ति दर्ज करवा सकता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सुफियान चौहान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री नेमाराम परिहार, समस्त अधिशाषी अभियंता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
पेयजल व्यवस्था को करें सुचारू – जिला कलक्टर
अजमेर, 07 मई। जिले में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू करने के लिए जिला कलक्टर आरती डोगरा ने जलदाय विभाग के अधिकारियाें को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश प्रदान किए।
डोगरा ने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान पेयजल की बढ़ी हुई मांग तथा आपूर्ति के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए सुचारू किया जाए। पेयजल वितरण तंत्र में अपेक्षित सुधार करते हुए पूरे तन्त्र को कम्पलेन फ्री किया जाए। पाइपलाइनों में लिकेज को तुरन्त ठीक किया जाए। पेयजल समस्याओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में संतुष्टि स्तर को बढ़ाया जाए। शिकायतकर्ता को निस्तारित होने पर फोन के माध्यम से सुचित कर संतुष्टि स्तर का जायजा लिया जाए।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि ट्रिपिंग कम किया जाना सुनिश्चित किया जाए। आवश्यता के रख रखाव की स्थिति में बिजली कटौती को समाचार के माध्यम से प्रचारित प्रसारित किया जाए।
उन्होंने कहा कि संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम की रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध करवायी जाए। नए सत्र से प्रारम्भिक शिक्षा में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाए। जिले का विद्यालय जाने योग्य प्रत्येक बच्चा स्कूल में जाकर अध्ययन करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा, श्री अबु सूफियान चौहान, स्वायत शासन विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जन संवाद में भी उठा था मुद्दा
अवैध कनेक्शन पर 11 व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
चौथी बार दर्ज हुई एफआईआर
अजमेर, 07 मई। जिले में अवैध कनेक्शनों के कारण बाधित जलापूर्ति को व्यवस्थित करने के लिए अधिशाषी अभियंता ग्रामीण खण्ड के अन्तर्गत 11 व्यक्तियों के अवैध कनेक्शन काटकर उन पर एफआईआर दर्ज करवायी गई। अवैध कनेक्शन कटने के अगले ही दिन अन्तिम छोर तक पूरे प्रेशर के साथ पानी आया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ग्रामीण खण्ड के अधिशाषी अभियंता श्री राम चन्द्र राड़ ने बताया कि मांगलियावास ग्राम पंचायत का अर्जुनपुरा जागीर तथा बिठुर का भीमपुरा गांव बिठुर पम्प हाउस से जुड़े हुए है। पम्प हाउस से इन गांवों को जाने वाली पाइपलाइन बिठुर गांव के मध्य से गुजरती है। इस पाइपलाइन पर बिठुर के ग्रामवासियों ने अवैध कनेक्शन कर रखे थे। आरम्भ में समझाइश करके कनैक्शन हटाए गए। इससे व्यवस्था ठीक हुई। कुछ समय पश्चात उन्हें अवैध कनेक्शन करने पर एफआईआर दर्ज करवायी गई।
श्री राड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के नसीराबाद में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान भी यह मुद्दा ग्रामीणों द्वारा उठाया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस दल की मौजुदगी में 27 अवैध कनैक्शन हटाकर अक्टूबर माह में 12 व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवायी गई।
उन्होंने बताया कि मार्च माह में बिठुर के ग्रामवासियों द्वारा पुनः अवैध कनैक्शन करके अर्जुनपुरा जागीर एवं भीमपुरा की पेयजल सप्लाई बाधित करने की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर कार्यवाही करते हुए रविवार को 27 अवैध कनैक्शन हटाए गए और 11 व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवायी गई। इनमें मुमताज, जाकिर, नाथु, आईचुकी, शराफत, शबिर, बशीर, फीरोज, उस्मान, नारायण सिंह सहित आसिया पैलेस, आलिया भवन के मालिक शामिल है। इन पर पानी की चोरी तथा सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पंहुचाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसकी तफतीश सहायक उप निरीक्षक श्री लक्ष्मी नारायण को सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि अवैध कनैक्शन हटाने के अगले दिन ही दोनो गांवों में अन्तिम छोर तक पूरे प्रेशर के साथ पानी पहुंचा है। बिठुर में अवैध कनैक्शन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए चौथी बार एफआईआर दर्ज हुई है। इसके साथ ही ग्रामीण खण्ड में अवैध कनैक्शन करने वालों के विरूद्ध 15 मुकदमें जिले में बनाकर 123 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई।
कनिष्ठ विधि अधिकारी श्री नन्द किशोर बाकोलिया ने बताया कि सरकारी सम्पत्ती को नुकसान पहुंचाना लोक सम्पत्ती को नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है। इस अपराध के करने पर 5 वर्ष तक के कारावास एवं जुर्माने का प्रावधान है।
राजस्व लोक अदालत अभियान ः न्याय आपके द्वार 2018
कल यहां आयोजित होंगे शिविर
अजमेर, 07 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कल 8 मई को जिले में विभिन्न स्थानों पर न्याय आपके द्वार श्ििावर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि मंगलवार 8 मई को उपखण्ड अधिकारी अजमेर में दांता में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में रूपनगर में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में पाटन मे, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में लोडियाना में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में शेरगढ़ में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में बड़गांव में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में थल में शिविर होंगे।
पेंशन पोर्टल हुआ दुरूस्त
अजमेर, 07 मई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए संचालित पेंशन पोर्टल को दुरूस्त किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि पिछले कुछ समय से पेंशन के ऑनलाइन आवेदन में एक प्रकार की समस्या का सामना आवेदकों को करना पड रहा था। अजमेर जिले के सेक्शन में प्रार्थी द्वारा पेंशन आवेदन करने पर नगरीय निकाय अजमेर के स्थान पर तहसील अरांई आ रही थी। इस समस्या को निदेशालय से सम्र्पक कर निस्तारित किया गया है। अब ऑनलाइन पेंशन पार्टल पर इस प्रकार की कोई समस्या नहीं है। किसी आवेदक अथवा ई मित्र को ऑनलाइन पेंशन भरने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न आने पर इस कार्यालय की ई मेल आईडी एसजेईअजमेर की याहू मैल आई डी पर पोर्टल का स्क्रीन शॉट भेजकर समाधान करवाया जा सकता है। आवेदक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से भी सम्पर्क कर सकते है।
फ्लोरोरिस के संबंध में कार्यशाला 8 मई को
अजमेर, 07 मई। फ्लोरोरिस एवं उससे जुड़े विकारों के संबंध में कार्यशाला का आयोजन 8 मई को सिविल लाइन, जवाहर विद्यालय के सामने स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय फ्लोरोरिस नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत फ्लोरोेरिस शोध तथा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक प्रो. ए.के.सुशीला कार्यशाला की मुख्य वक्ता होगी। फाउंडेशन राज्य के अजमेर सहित उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर एवं जयपुर जिलों में यह कार्यशाला आयोजित करेगा।
उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला दो चरणों में आयोजित होगी। इसके प्रथम चरण में जिले के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अघिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी भाग लेंगे। द्वितीय चरण एएनएम, आशा सहयोगिनी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आशा फेसिलेटर्स के लिए होगा।
रोजगार कार्यालय द्वारा कैम्पस प्लेसमेंन्ट शिविर 8 मई को
अजमेर, 07 मई। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा 8 मई को प्रातः 10 बजे से जन शिक्षण प्राइवेट आईटीआई विकास नगर परबतपुरा रेलवे क्रासिंग के पास कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न नियोजकों एवं संस्थाओं द्वारा तकनीकी रूप से कुशल एवं अकुशल आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया जाएगा। आशार्थी शिविर में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते है।