विदिषा 07 मई 2018/ महावीर इंटरनेशनल की अपेक्स बॉडी के अंतर्राष्ट्रीय सचिव एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित वरिष्ठ डॉक्टर शांतिलाल पीतलिया एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सूर्यकांता पीतलिया ने पीड़ित मानवता की सेवा हेतु प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए श्री हरि वृद्धाश्रम पहुंचकर अपने विवाह की 43 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई और बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किए। वरिष्ठ सेवाभावी पीतलिया दंपत्ती ने भीषण गर्मी के मद्देनजर बुजुर्गों की सुविधा का ध्यान रखते हुए, किर्लोस्कर कंपनी की उच्च गुणवत्ता की पानी की मोटर की राशि आश्रम को भेंट की। उन्होंने सभी बुजुर्गों को मिष्ठान एवम केक का वितरण किया। आश्रम के बुजुर्ग रविंद्र चतुर्वेदी एवं स्टाफ के अन्य सदस्यों ने गीत संगीत के माध्यम से समा बांध दिया। इस अवसर पर श्रीहरि वृद्धाश्रम की संचालक श्रीमती इंदिरा वेद प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में आभार प्रकट करते हुए कहा कि वैवाहिक वर्षगांठ पर बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव फलीभूत होता है। वेदप्रकाश शर्मा ने भीषण तपती गर्मी में अत्यंत आवश्यक पानी की मोटर के लिये राशि भेंट करने के लिए डॉ शांतिलाल पीतलिया का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महावीर इंटरनेशनल संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित राजेश जालोरी, वीरेंद्र जोशी, आदेश जैन, केजी जोहरी, प्रमोद जैन, चन्द्रकान्त जैन, डॉ सचिन गर्ग, डॉ रूपिका गर्ग, अवनेश जैन, डॉ श्रेयांश पीतलिया, डॉ दक्षा पीतलिया, राजेन्द्र पीतलिया उपस्थित रहे।