आउटडोर समर कैंप का समापन आज

अरुण गर्ग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि।
अजमेर 7 मई 2018 विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर एवं लायनेस क्लब सर्व उमंग अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आउटडोर समर कैंप का समापन आज होने जा रहा है। नगर प्रमुख रविंद्र कुमार जैन ने बताया कि शहीद भगत सिंह उद्यान वैशाली नगर ,अजमेर में दिनांक 3 मई से 8 मई 2018 तक आयोजित किए गए समर कैंप के समापन सत्र के मुख्य अतिथि अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण गर्ग होंगे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष लायनेस क्लब के लायन आधा गांधी होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता लायनेस क्लब सर्व उमंग के अध्यक्ष लाइनस प्रभा गुप्ता होंगी।
जैन ने बताया कि समापन सत्र कार्यक्रम के दौरान इस छह दिवसीय आउटडोर समर कैंप के दौरान बच्चों को खेलकूद गीत, कहानी, वैदिक गणित , बौद्धिक सत्रों के माध्यम से जो सिखाया गया बच्चे अलग-अलग समूह में उनकी प्रस्तुति देगे, नाटक के माध्यम से सूर्य नमस्कार के माध्यम से गीत संगीत के माध्यम से । साथ ही साथ इस कैंप के दौरान जो जो बच्चों ने सीखा बच्चे अपना अनुभव भी बताएंगे।
आज कैंप के दौरान बच्चों को बहुत से मनोरंजन खेल खिलाए गए जिसमें बच्चों की नौका दौड़, गुफा गली , प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख स्वतंत्र शर्मा ने बच्चों को स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण , जल संरक्षण आदि की विस्तृत जानकारी भी कैंप के दौरान दी गई

error: Content is protected !!