व्याख्याता संगीत (वाद्य) के साक्षात्कार 18 मई को

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा व्याख्याता – संगीत (वाद्य), कॉलेज शिक्षा विभाग के साक्षात्कार दिनांकः 18.05.2018 को आयोजित किये जायेंगे।
साथ ही अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नही ंकिए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार की तिथि एवं समय पर पूर्ण भरा हुआ विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति भी साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जावेगा। अभ्यर्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाईट से डाउनलोड करें।

(दीप्ति शर्मा) उप सचिव

error: Content is protected !!