इस विकराल गर्मी में शिक्षकों के 6 दिवसीय आवासीय शिविर आयोजित करने को लेकर विभिन्न शिक्षक संघो ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देना प्रारम्भ कर दिया है।सभी शिक्षक संघ इन शिविरों का पुरजोर विरोध कर रहे है।
राधाकृष्णन के प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी का कहना है कि सभी शिक्षक पहले से ही प्रशिक्षित है फिर भी यदि सरकार रिफ्रेशर कोर्स करवाना चाहे तो स्वागत है परंतु ऐसे प्रशिक्षण मौसम एवम राज्य की भौगोलिक स्थितियों को ध्यान में रखकर ही आयोजित किये जाने चाहिए ।भीषण गर्मी में आवासीय शिविरों का आयोजन औचित्यहीन है।अतः सरकार को अविलंब इन शिविरों को स्थगित कर देना चाहिए।
[07/05, 18:35] Pawan Rathi: प्रगतिशील संघ के प्रदेश उप सभादयक्ष कैलाश गौर का कहना है कि ग्रीष्मावकाश में किसी भी प्रकार के शिविर आयोजित नही किये जाने चाहिए।भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे कि तत्काल इन शिविरों के आयोजन को निरस्त कर शिक्षक समुदाय को राहत प्रदान करे।
सियाराम संघ के संयुक्त सचिव राजेन्द्र जैन का कहना है कि ग्रीष्मावकाश में आवसीय शिविरों का आयोजन बिल्कुल नही किया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय शिक्षक संघ के बिरदी चंद वैष्णव का कहना है कि ग्रीष्मावकाश में आवासीय शिविरों का हम विरोध कर रहे है।सरकार को तत्काल इन शिविरों को स्थगित कर देना चाहिए।