गांव मैहड़ा में 7वीं कक्षा की छात्रा का बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया और बेहोशी की दवाई खिलाकर उससे गैंगरेप किया। आरोपी पीडि़ता को जुई छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़ता का मैडीकल करवाकर गांव मैहड़ा के 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गांव मैहड़ा निवासी पीडि़ता लवली (काल्पनिक) के अनुसार वह 7 नवम्बर को देर सायं अपने घर के बाहर शौच के लिए निकली थी, तभी गांव के ही 2 युवक बाइक पर आए और उसके मुंह पर कपड़ा डालकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गए और वहां एक दोस्त को भी बुला लिया। तीनों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया व उससे बलात्कार किया।
अगले दिन सुबह करीब 6 बजे आरोपी युवक उसे जुई के पास छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पीडि़ता ने अपनी बहन को घटना की सूचना दी। शुक्रवार सुबह पीडि़ता को होश आया तो परिजनों को घटना से अवगत करवाया। पुलिस ने मैहड़ा निवासी कृष्ण, रविंद्र व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पीडि़ता के बयान भिवानी के लघु सचिवालय स्थित उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज किए गए। उधर पीडि़ता के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग डी.एस.पी. करताराम से की।
वहीं हिसार के गांव डाया में नौंवी कक्षा की लड़की से 4 लड़कों ने उसके घर में घुसकर बलात्कार किया। घटना 3 नवम्बर की है। लड़की स्कूल से लौटकर घर पहुंची ही थी कि आरोपी युवक उसके घर पहुंचे व उसके हाथ-पांव बांधकर उससे बलात्कार किया। लड़की के परिजनों का कहना है कि मंगाली पुलिस ने शिकायत के बाद भी मुकद्दमा दर्ज नहीं किया था। इसके बाद पंचायत में भी एक आरोपी दीपू के परिजनों ने समझौते का दबाव बनाया। परिजन इसके बाद पुलिस उच्चाधिकारियों से मिले जिसके बाद मुकद्दमा दर्ज किया गया। पीडि़ता के पिता राजबीर ने बताया कि 3 नवम्बर को उसकी बेटी स्कूल से घर लौटी थी। घर में लड़की के अकेला होने पर गांव के ही कुलदीप, दीपू, पवन व विजय आ गए और मुंह पर कपड़ा बांधकर उसकी बेटी से दुराचार किया।