केकड़ी। पटेल मैदान पर लगे ड्रीम फैस्टिवल का शुभारम्भ समारोह पूर्व किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत उपस्थित थे जबकि अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस सचिव नवल दाधीच, जिला महासचिव रतन पंवार, मुस्लिम महासभा के इंसाफ अली सोरगर उपस्थित थे। इस मौके पर फैस्टिवल संचालक अनवर ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि इस तरह के फेस्टिवल आयोजित होने से शहरवासियों को कई नई सामग्री व बच्चों के मंनोरजन के संसाधन सहित कई वस्तुएं एक ही जगह उचित दरो पर मिल जाती है