राम जेठमलानी का पुतला फूंका

अजमेर। भगवान राम को बुरा पति बताने और भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं होने वाले बयान पर भले ही भाजपा ने मुंह सिल रखा हो लेकिन कांग्रेस के खेलकूद प्रकोष्ठ और राजस्थान शिक्षक संघ सनाढ्य के संयुक्त तत्वात्धान में शनिवार को गांधी भवन चौराहे पर राम जेठमलानी का पुतला जलाकर उनका नाम रावण जेठमलानी रख दिया। कांग्रेस के नेता सौरभ बजाड़, संजय जैन, शिक्षक नेता शक्ति सिंह गौड़ ने कहा कि जेठमलानी के बयान से भाजपा का असली चरित्र प्रदर्शित हो गया है। जेठमलानी को इस बयान के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर रूप सिंह नायक, मुजम्मिल खान, मोहित मल्होत्रा, महेन्द्रसिंह ललाना, राजेश पीटर, बिजेन्द्र शर्मा, राकेश वर्मा, विजय चौहान, अनिल भाटिया सहीत कई छात्र और कार्यकर्ता मौजूद थे।
error: Content is protected !!