चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चो को शिक्षा दिलाने पर जोर

सूरजपुरा- भील बस्ती में बच्चों को जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन टीम ।फोटो-शंकर खारोल
सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 31मई
चाइल्डलाइन सब सेंटर केकडी टीम ने सरवाड़ ताजपुरा मार्ग पर स्थित भील बस्ती में बैठक आयोजित कर बच्चो को शिक्षा पर जोर दिया ! कॉर्डिनेटर रणजीतसिहं केशावत ने बताया कि भील समुदाय से जुड़े लोग बच्चों को घरेलू कार्य करवाते है, अपने माता पिता के साथ मजदूरी करते है,इससे शिक्षा से वंचित रह जाते है। चाइल्ड लाइन टीम ने भील समुदाय के बच्चों, अभिभावकों के साथ बैठक कर समस्या सुनी। लोगो ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने से अपने बच्चो को मजबूरी मे घरेलू कार्य या अल्पायु मे बालश्रम करवाना पडता हैं।सरकार की योजनाओ का लाभ भी नही मिलता, रोजगार की समस्या का सामना करना पडता है।बच्चो ने बताया कि समाज मे नशे की लत लगी होने से पुरूषों की कमाई तो शराब मे चली जाती है। परिवार चलाने के महिलाओं के साथ किशोर व किशोरियों को मजदूरी करनी पडती है।या छोटे बच्चों की देखरेख व घरेलू कार्य करने से शिक्षा का दामन छोडना पडता है।
चाइल्ड टीम ने बैठक आयोजित कर अभिभावकों को समझाया कि बच्चों को काम करवाना कानूनन अपराध है। शिक्षा का महत्व समझाते हुए बताया कि बच्चों को शिक्षित करने पर बच्चे रोजगार, सरकारी नौकरी, व्ययसाय कर सकेगें। शिक्षित होने पर रोजगार के अवसर मिलेगे तो नशे मे भी कमी आयेगी। समझाइस पर अभिभावको ने बच्चों को पढाने पर सहमति जताई। इस दौरान टीम की मेहराज, शोभा एवं गणेश शर्मा ने चाइल्ड लाइन कार्य शैली ,शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वच्छता ,टीकाकरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बच्चो के साथ किसी तरह की परेशानी होने पर चाइल्ड लाइन 1098 पर सुचित करने पर जोर दिया ! चाइल्ड लाइन टीम ने फॉलोअप कर इस बस्ती के बच्चो का शिक्षा से जुडा़व करवाने के लिए सदैव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान बैठक में भील समुदाय के बच्चे ,उनके अभिभावक एवं चाइल्ड लाइन टीम उपस्थित थे !

error: Content is protected !!