डॉ रघु शर्मा ने आरोप लगाया कि किसानों के मुद्दे केन्द्र एवं राजस्थान की भाजपा की किसान विरोधी नीति एक समान है। किसानों को भारी परेशानियों से घिरा हुआ देखकर भी भाजपा की सरकारें उसे राहत प्रदान नहीं करना चाहती।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीते एक साल के दौरान कई किसान कर्ज की फांस को लेकर आत्महत्याएं कर चुके हैं। इसके बावजूद सरकार ने कर्जमाफी की कोई घोषणा नहीं की। दूसरी ओर केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 22180 करोड़ रूपये की कमाई कर लेने के बावजूद बीमा कम्पनीयां किसानों को कुल दावों का उचित रूप में भुगतान नहीं कर रही।
सांसद शर्मा ने बताया कि राजस्थान में एपेक्स बैंक ने साफ तौर पर कह दिया, कि कर्जमाफी की घोषणा सरकार ने की है। इसलिए किसान की ओर से ऋण चुकाने की गारण्टी सरकार को ही देनी होगी। इसके चलते राज्य सरकार दोहरी मुसीबत में फंस गयी। एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री महोदया आगामी 31 मई को बांसवाड़ा से किसानों के कर्जमांफी शिविर घोषणा करने की तैयारियां कर चुकी, जबकि ऐन वक्त पर अपेक्स बैंक ने हाथ खड़े कर दिये और एसीडीसी से 05 हजार करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत हो चुका है।
अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़ विधायक श्री रामनारायण गुर्जर, सरवाड़ पंचायत समिति के सदस्य श्री शक्ति प्रताप सिंह राठौड, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन महासचिव श्री शिवकुमार बंसल अविलम्ब किसानो के कर्ज माफी करने की मांग की है! उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी और किसानों के हितों पर कुठाराघात होगा !