एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत एक अभियान

अजमेर मंडल पर एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत एक अभियान चलाया जा रहा है जो कि दिनांक 30.10.2018 तक संचालित किया जाएगा जिससे कि विविधताओं से भरे देश में राष्ट्रीय एकता के सूत्र को मजबूत किया जा सके इसके लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत के फ़ूड व टी स्टॉल्स व स्टेशन के अन्य प्रमुख स्थानों पर पूरे अजमेर मंडल पर लगवाए गए हैं। इस बारे में उद्घोषणा भी समय-समय पर करवाई जा रही है। मंडल के वाणिज्य अधिकारिओं द्वारा भी इस अभियान के अन्तर्गत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है ।
एक भारत श्रेष्ठ भारत एक ऐसी नई और प्रभावशाली योजना है जो भारत सरकार द्वारा अभी हाल ही में शुरू की गई है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर इस नई पहल को शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना का उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना है और उन भारतीयों के जो पूरे देश में अलग-अलग स्थानों में रह रहे हैं । यह पहल लोगों को लोगों से जुड़ेगी जो वास्तव में भारत में एकता को बढ़ाएगी।
विश्व पर्यावरण दिवस
अजमेर मंडल द्वारा प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर रेल यात्रियो व कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है इसी क्रम में कल दिनांक 5.6.18 को रेलवे बोर्ड व मुख्यालय के निर्देश अनुसार रेल यात्रियो व कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अजमेर मंडल के अजमेर,ब्यावर,भीलवाड़ा, उदयपुर, फालना स्टेशनों पर संस्कार भारती समूह द्वारा “प्लास्टिक प्रदूषण को हराये” थीम पर रंगोली बनाकर यात्रियो व नागरिकों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाएगा इसके अतिरिक्त अजमेर स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण पर नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन एवं पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर प्रदर्शन व लघु फिल्मो के माध्यम से प्रेरित किया जायेगा l
वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!