जिला कलक्टर आरती डोगरा की अनूठी पहल
कलक्ट्रेट में चस्पा होगी कर्मचारी की फोटो और प्रोफाइल
अजमेर, 04 जून। जिले के प्रत्येक विभाग में पूरी मेहनत, लगन और निष्ठा से काम करने वाले कर्मचारियों को अब एक अलग पहचान मिलेगी। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने प्रत्येक विभाग के एक कर्मचारी को प्रतिमाह “एम्पलॉयी ऑफ द मंथ“ घोषित किया जाएगा। चयनित कर्मचारी की फोटो और प्रोफाइल कलक्ट्रेट में सार्वजनिक स्थान पर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी ताकि अन्य कर्मचारी भी उनसे प्रेरणा लेकर अपना कार्य प्रदर्शन सुधार सकें। यह चयन प्रतिमाह किया जाएगा।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने निष्ठावान कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने के लिए यह अनूठी योजना लागू की है। उन्होंने बताया कि इसके तहत प्रत्येक विभाग से प्रतिमाह एक सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी को “एम्पलॉयी ऑफ द मंथ“ घोषित करने के लिए प्रस्ताव मांगा जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी इस पर निर्णय कर कर्मचारी को “एम्पलॉयी ऑफ द मंथ“ घोषित करेगी।
उन्होंने बताया कि यह योजना लागू करने के पीछे उद्देश्य यह है कि पूरी मेहनत, लगन और निष्ठा से काम करने वाले कर्मचारियों को अब एक अलग पहचान मिले । प्रायः देखने में आता है कि हमेशा अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन एवं पहचान नही मिल पाती। ऎसे कर्मचारियों को आगे बढ़ाने एवं कर्तव्य के प्रति और अधिक संजीदगी से निर्वहन करने के लिए उन्हें “एम्पलॉयी ऑफ द मंथ“ घोषित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक माह के पहले सप्ताह तक अपने विभाग के निचले स्तर के कर्मचारियों के नाम अवश्य भिजवा दें। प्रशासन द्वारा जांच के पश्चात इन सभी के नामों को मंजूरी देकर कलक्ट्रेट के सूचना पट्ट पर फोटो, नाम व प्रोफाइल आदि चस्पा किए जाएगें।
निर्बाध जलापूर्ति व सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता – जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश
मौसमी बीमारियों एवं अवैध जल कनेक्शन की प्रभावी रोकथाम करें अधिकारी
अजमेर, 04 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि शहरों और गांवों में निर्बाध जलापूर्ति, सफाई, अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही तथा मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें तथा आमजन को राहत प्रदान करें। राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरों और गांवों में निर्बाध, नियमित एवं पूरे समय की जलापूर्ति आवश्यक है। जलदाय विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी जगह सुचारू जलापूर्ति हो रही है। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में पार्षदों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंचों से नियमित संवाद रखा जाए ताकि कहीं पर भी समस्या आते ही तुरन्त उसका समाधान किया जा सके। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पिछले दिनों में 106 अवैध जल कनेक्शन काटे गए है।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि गर्मी को देखते हुए मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत सभी काम एवं भुगतान पूरे किए जाए। लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि पूरे जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची तैयार कर उपलब्ध करायी जाए।
जिला कलक्टर ने नगर निगम एवं वन विभाग को कल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर में प्लास्टिक मुक्त अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण एवं निस्तारण करें। उन्होंने नगर निगम को नालों की सफाई, कचरा समय उठानें, जर्जर भवनों को नोटिस देने तथा जलदाय विभाग को शहर की जलापूर्ति सुधारनें के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय, शिक्षा, आंगनवाड़ी एवं अन्य संबंधित विभाग पालनहार एवं पेंशन योजनाओं के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने अन्य योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी समयबद्ध एवं तार्किक रूप से समस्याओं का निराकरण करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द शर्मा, स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार, उपखण्ड अधिकारी अंजलि राजोरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का शुभारम्भ कल बड़गांव से
जिला स्तरीय श्रमदान एवं लोकार्पण कार्यक्रम, प्रभारी मंत्री श्री भड़ाना रहेंगे उपस्थित
अजमेर 04 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कल 5 जून को भिनाय पंचायत समिति के बड़गांव में जिलास्तरीय श्रमदान, लोकार्पण, सम्मान समारोह एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। आज सोमवार से जिले में जलस्वावलम्बन सप्ताह का भी शुभारम्भ हुआ।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि कल 5 जून को पंचायत समिति भिनाय के बड़गांव में जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम एवं जल संग्रहण सरंचनाओं का लोकार्पण एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना रहेंगे। इसके साथ ही स्थानीय विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा एवं जिले के सभी जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अभियान के तहत सहयोग करने वाले दानदाताओं का सम्मान भी किया जाएगा।
वहीं आज से शुरू हुए जल स्वावलम्बन सप्ताह के तहत 8 जून तक विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी।