एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच कोषों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 44 अंक की बढ़त के साथ खुला।
पिछले कारोबारी सत्र में करीब 219 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स सोमवार को 43.68 अंक ऊपर 18,727.36 पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.65 अंक ऊपर 5,701.90 पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच कोषों की लिवाली से बाजार की धारणा में सुधार आया।