जयपुर के आसमां पर 2 दिन पहले दिवाली

जयपुर। पांच दिवसीय दीपोत्सव की पूर्व संध्या जयपुर शहर के लोगों के लिए कभी न भूलने वाला अनुभव बन गई। आसमान में निकली आतिशी रंगों की बारात का स्वागत करने के लिए जैसे पूरा जयपुर एसएमएस इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड पर उमड़ पड़ा। सड़कें जाम हो गई। आतिशबाजी स्थल के आस-पास के इलाके में जो जहां था, उसकी नजर आसमान में ही टिकी थी।

जो लोग दूर थे, उन्होंने अपनी छतों से आतिशबाजी के इस अद्भुत नजारे का आनंद लिया और जो भी इन यादगार पलों का गवाह बना, उसके मुंह पर सिर्फ वाह-वाह ही थी। इंटरनेशनल फेयर्स एंड फेस्टिवल्स की ओर से आतिशबाजी और लेजर शो में राजधानी के मशहूर शोरगरों ने एक से बढ़कर एक आतिशी नजारे पेश कर इतिहास रच दिया।

जनता ने भी उनकी हौसलाअफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। शहर इस आतिशी नजारे को देखने इस कदर बेताब था कि शो शुरू होने से पहले ही आयोजन स्थल हाउसफुल हो गया था और इसके बाद जो जहां था, वहीं से आतिशबाजी का आनंद ले रहा था। आयोजन स्थल के बाहर भवानी सिंह रोड व टोंक रोड पर भी तिल रखने की जगह नहीं थी।

रात 8 बजे शो शुरू होते ही आसमान रंगीनियों से रंग गया और गिन्नियां बरसने लगी। अनार से निकली रोशनी आसमान में दिखी तो लोग झूम उठे। इसके बाद पौन घंटे तक एक से एक बढ़ कर आतिशी नजारे पेश होते गए और लोग बिना पलक झपकाए इन्हें निहारते रहे। आतिशी रंगों के साथ पेश हुए लेजर शो ने पूरे माहौल को अलग ही रंगत दे दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और विशिष्ट अतिथि सांसद महेश जोशी का स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!