राजस्थान की राजनीति में तूफान मचाने वाले भंवरी सेक्स, हत्याकांड की कहानी अब शीघ्र ही फिल्म में नजर आएगी। ‘भंवरी का जाल’ नामक फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य विलेन के रोल में उदयपुर के करमवीर चौधरी नजर आएंगे।
यह फिल्म भंवरी की जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार जैकी श्राफ सीआईडी ऑफिसर की भूमिका अदा करेंगे। वहीं भंवरी देवी की भूमिका साधिका रंधावा करेंगी। जबकि स्पोर्टिग एक्टर के रोल में किरण कुमार नजर आएंगे। फिल्म में खलनायिका उपासना सिंह करेंगी। फिल्म में जोधपुर की सेंट्रल जेल की शूटिंग भी की गई है, जहां भंवरी की हत्या के बाद में विलेन को जेल में रखा गया।
गौरतलब है कि जोधपुर में हुए भंवरी कांड के कारण राजस्थान की राजनीति में काफी बवाल मचा था। अशोक गहलोत सरकार के तत्कालीन केबीनेट मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान विश्नोई इस मामले में अभी जेल में बंद है। भंवरी की मदेरणा के साथ सीडी रिलिज हुई थी।