रेलवे अधिकारी को पेंटिंग गिफ्ट की

लगातार कला जगत मे नई – नई उपलब्थिया हासिल करने वाले शहर के जाने माने युवा कलाकार सीमांत ज्योतियाना ने नॉर्थ वेस्ट रेलवे एम्पैलाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष भूपेंद्र भटनागर को पेंटिंग गिफ्ट की पेंटिंग का विषय अजमेर दरगाह,पृथ्वीराज स्मारक,रेलवे इंजन था भटनागर ने सीमान्त को कला जगत मे निरंतर प्रगति करने का आशीर्वाद दिया ओर कहा कि वे अपनी पेंटिंग कार्य के द्वारा अजमेर शहर ,अपने माता पिता का नाम रोशन करते रहे

error: Content is protected !!