43वीं अन्तर रेंज (राज्य स्तरीय) फुटबाल प्रतियोगिता, 2018 का उद्धाटन

आज दिनांक 25-06-2018 को प्रातः 07.00 बजे श्रीगंगानगर रोड स्थित श्री चैन सिंह स्टेडियम, बीकानेर में 43वीं अन्तर रेंज (राज्य स्तरीय) फुटबाल प्रतियोगिता, 2018 का उद्धाटन श्री यशवन्त सिंह, उप महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, बीकानेर द्वारा किया गया। इस फुटबाल प्रतियोगिता में राज्यभर की 09 टीमें हिस्सा ले रही है। इस फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बीकानेर श्री सवाई सिंह गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर व ग्रामीण) के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। आज हुए उद्घाटन फुटबाल मैच में जयपुर आयुक्तालय बनाम अजमेर के बीच हुआ, जिसमें जयपुर आयुक्तालय 02 गोल से विजयी रही। इसके अलावा कोटा बनाम जोधपुर के बीच हुए मैच में कोटा 02 गोल से विजयी रही। जयपुर ग्रामीण बनाम उदयपुर के बीच हुए मैच में जयपुर ग्रामीण 01 गोल से विजयी रही तथा बीकानेर बनाम भरतपुर के बीच हुए मैच में बीकानेर 02 गोल से विजयी रही।

error: Content is protected !!