जयपुर में इन्द्रलोक ऑडिटोरियम में राजस्थान सिंधी अकादमी का पुरस्कार सम्मान समारोह कार्यक्रम, बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. इसमें देश भर के तीन कहानीकारों का सम्मान हुआ जिसमें एक डॉक्टर ध्रुव तनवानी( समाज्शाश्त्री) को भी सम्मानित किया गया.
उसी सम्मान समारोह में डॉ ध्रुव तनवानी की अनुदित पुस्तक “सफर जिंदगी का” भी विमोचन किया गया, जो मूल रूप से देवी नागरानी जी की अंग्रेजी
कृति JOURNEY का अनुवाद है. इस काव्य कृति को 2017 ध्रुव तनवानी ने दो भाषाओँ सिंधी व् हिंदी में अनुवाद किया है. काव्य के विषय को काफी सराहा गया. इस कार्यक्रम में देश के नामी साहित्यकार व बुद्धिजीवी हस्तियों ने शिरकत
की. जिसमें मुख्य राजस्थान सिंधी अकादमी के सचिव ईश्वरलाल मोरवाणी, अध्यक्ष, डायरेक्टर NCPSL डॉक्टर रवि टेकचंदानी, चेयरमैन राजस्थान सिंधी अकादमी हरीश राजानी, चेयरमैन छत्तीसगढ़ सिन्धी अकादेमी जीवन अमित, चेयरमैन मध्य प्रदेश अकादमी हिंदी साहित्यकार उषा गोयल, डॉ.कमला गोकलानी, अनीता शिवानी, आई के तनवाणी, दया जश्नानी विश्व प्रसिद्ध लोक गायिका हर्षिता आडवाणी, आदि हस्तियां खचाखच भरे सभागृह में पुस्तक विमोचन के अवसर पर उपस्थित रहे.
प्रेषक- पूजा तनवानी