अजमेर में 29 जून से यूरोलोजी शिविर

अमेरिका के यूरोलोजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी करेंगे जटिलतम आॅपरेशन्स
अजमेर, 26 जून। संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय द्वारा स्वामी हिरदारामजी एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से आगामी 29 जून से 4 जुलाई तक 6 दिवसीय यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी व स्थानीय यूरोलोजिस्ट डाॅ. रोहित अजमेरा आॅपरेशन करेंगे। शिविर के लिए समाज सेवी दिलीप थदानी व चन्दर बुलचन्दानी संस्था को आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।
चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. अनिल जैन ने बताया कि शिविर में रोगियों का चयन चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में आरम्भ कर दिया गया है। इसके अलावा शिविर में लिये विशेष तौर पर एक दिन का आउटडोर 29 जून को रखा गया है। जिसमें प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में डाॅ. रोहित अजमेरा प्रारंभिक जांच कर आॅपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती करेंगे। इन सभी भर्ती रोगियों के खून व पेशाब की जांच के अलावा एक्सरे, सोनोग्राफी, ई.सी.जी. व अन्य सभी जांचे निःशुल्क की जायेंगी। रोगियों के आॅपरेशन एक जुलाई से 4 जुलाई तक अमेरिका के सुप्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी तथा जवाहरलाल नेेहरू चिकित्सालय के डाॅ. अजमेरा करेंगे।
अधीक्षक ने सभी बीपीएल कार्डधारियों, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना कार्डधारक, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग तथा पेंशनर्स आदि से आग्रह किया है कि वे अपने साथ उचित दस्तावेज तथा डायरी साथ लावें जिससे कि उन्हें सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जा सके। शिविर में पहले आयें पहले पायें के आधार पर 100-110 रोगियों के आॅपरेशन किये जाएंगे।
जीव सेवा समिति के सचिव, जगदीश वच्छानी ने बताया कि विगत 20 वर्ष से यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा चिकित्सालय में आयोजित होने वाला यह 27 वां शिविर हैं, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के जरूरतमंद रोगियों का लाभान्वित किया जाना है। शिविर का प्रचार-प्रसार समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। शिविर के दौरान भर्ती रोगियों के आवास, भोजन, दवा, जांच एवं आॅपरेशन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
सामूहिक चिकित्सालय संघ के अधीक्षक डाॅ. अनिल जैन की अध्यक्षता में आज इस शिविर को सफल बनाने हेतु चिकित्सालय के विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिकित्सालय अधीक्षक, लेखाधिकारी, पैथोलोजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलोजी, रेडियोलाॅजी, सर्जरी, कार्डियोलोजी, मेडिसिन, एनस्थिीसिया, यूरोलोजी आदि विभागों के विभागाध्यक्ष व प्रतिनिधि, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी- लाईफ लाईन स्टोर, केन्द्रीय भंडार, ब्लड बैंक, वर्कशाॅप, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई एवं संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिनिधि, नर्सिंग अधीक्षक, सार्वजनिक निर्माण विभाग विद्युत एवं सिविल के सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!