अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में हुई पदोन्नतियां

अजमेर, 26 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सचिव (प्रशासन) श्रीमति नेहा शर्मा के आदेशानुसार प्रशासनिक अधिकारी को सहायक सचिव एवं अति. निजी सचिव को निजी सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है।

प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू के निर्देशानुसार अजमेर डिस्कॉम में श्री ओ. पी. शर्मा को अनुभाग अधिकारी से सहायक सचिव एवं श्री भीष्म मोदियानी व श्री हरीश चंद्र जोशी को अति. निजी सचिव से निजी सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है।

घातक दुर्घटना के दो मृत तकनीकी सहायकों के आश्रितों को 20-20 लाख की मुआवजा राशि का भुगतान स्वीकृत

अजमेर, 26 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू की स्वीकृति अनुसार निगम के सचिव (प्रशासन) ने एक आदेश जारी कर बताया कि निगम में कार्य करते हुए घातक विद्युत दुर्घटना के शिकार दो तकनीकी सहायकों के आश्रितों को मुआवजा राशि का भुगतान स्वीकृत किया गया।

सचिव (प्रशासन) ने बताया कि मृत कर्मचारी स्व. श्री राजेन्द्र डोडियार पुत्र श्री शांतीलाल डोडियार कार्यालय सहायक अभियंता खेरवाड़ा में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत थे, उनकी मृत्यु कार्य करते समय हुई विद्युत दुर्घटना के कारण दिनांक 05.10.17 को हो गई थी। साथ ही तकनीकी सहायक श्री अमरदीप सिंह पुत्रा श्री नागरमल डोडियार कार्यालय सहायक अभियंता खिंवसर में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत थे, उनकी मृत्यु कार्य करते समय हुई विद्युत दुर्घटना के कारण दिनांक 28.03.17 को हो गई थी। डिस्कॉम द्वारा मृत कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायतार्थ व भरण-पोषण हेतु दोनों तकनीकी सहायकों के आश्रितों को 20-20 लाख रूपए की मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृत कर्मचारियों के आश्रितों को एक्स-ग्रेशिया का भुगतान अनुकम्पात्मक अधिनियम के तहत किया जाएगा।

—000—

error: Content is protected !!