अजमेर संभाग में सड़क सुरक्षा अभियान की समीक्षा

अजमेर, 26 जून। राजस्थान सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं जन जागरूकता अभियान की अजमेर संभाग स्तरीय मध्यकालीन समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।
कार्यक्रम का आयोजन आईएलडीएफएस माखुपुरा अजमेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया गया, जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता श्री सी.एल. वर्मा व प्रधानमंतर््ी ग्रामीण सड़क योजना के नोडल अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुये तथा विभिन्न संबंधित विभागों और स्टॉकहोल्डर के सक्षम अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में लगभग 40 भारी मोटर वाहन व हल्के मोटर वाहन चालको को प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने अनुभव शेयर किये तथा यातायात एवं परिवहन नियमों की जानकारी दी गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि 90 कि.मी. तक टोल की पर्चियाें के पीछे पुलिस, एम्बुलेंस, टे्रफिक पुलिस, इत्यादि का मोबाईल नम्बर दिया होता है तथा सड़क दुर्घटना होने पर हस पर आपकी लोकेशन के आधार पर प्राधिकरण ंकी टीम आप के पास तुरन्त सेवा के लिये पहुंच जायेगी। कार्यक्रम का आयोजन सभी उपस्थित व्यक्तियों ने सूचनाप्रद व लाभप्रद बताया। कार्यक्रम में लगभग 100-120 व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट ड्यूटी में संशोधन
अजमेर, 26 जून। जिले में नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए निकाली जाने वाली लॉटरी कार्य के लिए पूर्व में लगाये गये कार्यपालक मजिस्ट्रेटों में आंशिक संशोधन किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने बताया कि लॉटरी के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री भगवत सिंह राठौड, तहसीलदार एडीए श्री रामसिंह एवं उप पंजीयक श्री रामकुमार टाडा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रातः 9.30 बजे से प्रक्रिया समाप्ति तक पटेल स्टेडियम तक उपस्थित रहकर अपने कार्य को अंजाम देंगे।

आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
आरसेटी प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा लोन
अजमेर, 26 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में मंगलवार को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आरसेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आरसेटी की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षित व्यक्तियों को लोन दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षार्थियों द्वारा ऋण के लिए विभिन्न बैंकों में आवेदन किया जाता है। बैंक अपनी रिपोर्ट के अनुसार कई बार आवेदकों के ऋण आवेदन निरस्त कर देते हैं। आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षित आवेदकों के ऋण आवेदन अग्रणी जिला प्रबंधक के माध्यम से भेजे जाएंगे। आवेदकों को ऋण मिलना सुनिश्चित करने के लिए एलडीम द्वारा उनका फॅालोअप किया जाएगा। साथ ही क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने पर भी जोर देने के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, रिजर्व बैंक के एलडीओ श्री जे.पी.जोईया,अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आरपी अग्रवाल, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री बी.बी.खरबन्दा, बैंक ऑफ बड़ौदा के आंचलिक अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा उपस्थित थे।

जिला कलक्टर वीसी से होगी ग्रामीणों से रूबरू
अजमेर, 26 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा सॉप्ट वीसी के माध्यम से ग्राम संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों से रूबरू होगी।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि जिला कलक्टर ग्राम संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार 28 जून को प्रातः 10 बजे से जिले की तीन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से रूबरू होगी। ये ग्राम पंचायते पीसांगन की राजौसी, भिनाय एवं सरवाड़ की गोयला है। ग्राम संवाद कार्यक्रम एक अनवरत प्रक्रिया है। इसके अंतर्गत अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीण सीधे जिला कलक्टर से बात कर अपनी परिवेदनांए रख सकेंगे। अटल सेवा केन्द्र पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार करें आवेदन निस्तारित- जिला कलक्टर
अजमेर 26 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने अग्रणी बैंक की जिला स्तरीय समीक्षा समिति में योजनाओं से जुड़े आवेदन पत्रों को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में निस्तारित करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा निर्देश जारी किए हुए है। इनके अनुसार निर्धारित समयावधि में आवेदन को निस्तारित किया जाना चाहिए। वर्तमान में शाखा स्तर पर प्राप्त समस्त आवेदनों की पूरी सूचना तीन दिन में जिलास्तर पर उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक बैंक के जिला समन्वयक अपनी समस्त शाखाओं आवेदन पत्रों की प्राप्ति तिथि से अब तक की गई कार्यवाही की सूचना भेजने के लिए पाबन्द करेंगे। अब तक प्राप्त आवेदन, स्वीकृत, निरस्त आवेदनों के कारणों के साथ सूचना देनी होगी। आवेदन पत्रों के रजिस्टर में इन्द्राज करने की संख्या भी साथ में भिजवानी होगी। आगामी 31 जुलाई तक समस्त आवेदनों को निस्तारित किया जना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होने कहा कि योजनाओं के आवेदनों की स्वीकृति में केनरा बैंक तथा ऑरियन्टल बैंक ऑफ कामर्स ने अच्छा कार्य किया है। इनके द्वारा किये गये नवाचारों का अन्य बैंकर्स को अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा योजनाओं से जुड़े आवेदनों को गम्भीरता से लेना चाहिए। आवेदनों में कमी होने की स्थिति में आवेदक को शाखा में बुलाकर काउन्सलिंग की जाए। इनकी कमी को दूर करके अधिकतम को लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की स्वरोजगार योजना से जिले में 200 से अधिक दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा इसके अनुपात में प्रत्येक शाखा को लक्ष्य निर्धारित किए जाए। जिले के अधिकतम दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलम्बी बनाया जाए। आरसेटी के द्वारा इन्हें प्रशिक्षित करने के लिए प्रति वर्ष दो विशेष बैच दिव्यांगों के लिए आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, रिजर्व बैंक के एलडीओ श्री जे.पी.जोईया,अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आरपी अग्रवाल, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री बी.बी.खरबन्दा, बैंक ऑफ बड़ौदा के आंचलिक अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा, ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के जिला समन्वयक श्री पी.के.मोर्य सहित समस्त जिला समन्वयक उपस्थित थे।

सफाई कर्मियों की लॉटरी के परिणाम होंगे सील बन्द
अजमेर 26 जून। नगरीय निकायों में सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए 27 जून को आयोजित होने वाली लॉटरी के परिणाम सील बन्द किए जाएंगे।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि स्वायत शासन विभाग के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लॉटरी के परिणाम का प्रकाशन अथवा घोषणा नहीं की जाएगी और ना ही अधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा। लॉटरी के परिणामों को लॉटरी समिति के सदस्यों से हस्ताक्षर कराने के उपरान्त सील बन्द करने के उपरान्त अग्रिम आदेश तक कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री होंगे लाभान्वितों से वी़सी द्वारा रूबरू
अजमेर 26 जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश भर में केन्द्र सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के लाभान्वितों के साथ वीडियो क्रॉन्फ्रसिंग के माध्यम से रूबरू होंगे।
एनआईसी के डीआईओ श्री अंकुर गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री इससे पूर्व कई फ्लेगशिप योजनाआें पर लाभान्वितों से चर्चा कर चुके है। इस दौरान वे अधिकारियों से योजनाओं का फीडबैक लेने के स्थान पर लाभार्थियों से बातचीत करते है। बुधवार को वे वित्तीय सेवाओं से लाभान्वित व्यक्तियों से चर्चा करेंगे। इनमें मुख्य रूबरू प्रधानमंत्री वय वन्दन बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना शामिल होगी।

सफाई कर्मी भर्ती के लिए रहेगी माकूल व्यवस्था
अजमेर, 26 जून। नगरीय निकायों में सफाई कर्मी भर्ती के लिए माकूल व्यवस्था की गई है।
नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पटेल स्टेडियम में जिले के नगरीय निकायों की लोटरी प्रातः 10 बजे निकाली जाएगी। इसके लिए एनआसी के द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है। एनआईसी के डीआईओ श्री अंकुर गोयल के नेतृत्व में उनके दल द्वारा यह कार्य किया जाएगा। इसके लिए वायरस फ्री लेपटॉप इस्तेमाल किये जाएंगे। ये लेपटॉप हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से सीधे जयपुर सें जुड़े होंगे। ये व्यवस्थांए तकनीकी रूप से सुदृढ़ एवं उच्च कोटी की रहेगी।

राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018
7 हजार 634 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अजमेर, 26 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के अन्तर्गत मंगलवार को विभिन्न शिविरों में कुल 7 हजार 634 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
लोक अदालत के प्रभारी श्री कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी स्तर पर एक हजार 66 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें खाता दुरूस्ती के 800, विभाजन के एक, खातेदारी घोषणा के 28, स्थाई निषेधाज्ञा एक, नामान्तरण के 4, इजराय के 210, रास्ता धारा 251 के 3, पत्थरगढ़ी के एक तथा अन्य 18 है। इसी प्रकार तहसीलदार स्तर पर 6 हजार 568 प्रकरण निस्तारित हुए । इनमे से नामांतरण के एक हजार 255, खाता दुरूस्ती के 944, खाता विभाजन के 61, सीमाज्ञान के 23, धारा 251 के 7, राजस्व नकलें एक हजार 53 एवं अन्य के 3 हजार 214 है।

ई – शक्ति परियोजना की कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 26 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में मंगलवार को ई – शक्ति परियोजना की कार्यशाला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस कार्यशाला में स्वयं सहायता समूहों के डिजीटिलीकरण के बारे में विचार विमर्श किया गया।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा ने बताया कि वर्तमान में चार एजेंसियों के माध्यम से अब तक 2 हजार 858 समूहों का डिजटलाईजेशन किया जा चुका है। इस पोर्टल का उपयोग मोबाइल पर भी किया जा सकता हैं। मोबाइल पर ई-शक्ति एप के माध्यम से 2 हजार 458 समूहों को अपलोड किया जा चुका है। जिसमें 858 गांवों का कवर किया गया है।
उन्होेंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से समूह तथा समूह के सदस्यों की पूरी जानकारी व वित्तीय समावेशन उपलब्ध है। वर्ष 2018-19 जिले का लक्ष्य 3 हजार स्वयं सहायता समूहों के खाते खोलने व 4 हजार समूहों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी समय पर पूर्ण करने के लिए कहा गया।
कार्यशाला में बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, अजमेर सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!