( गाड़ी सं. 12547/12548 आगरा कैंट- अहमदाबाद एक्सप्रेस का नए नंबर 22547/22548 के साथ ग्वालियर तक विस्तार होगा)
(सप्ताह में 3 दिन ग्वालियर तक जाएगी, साथ ही एलएचबी कोच होंगे)
रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं. 12547/12548 आगरा कैंट- अहमदाबाद -आगरा कैंट एक्सप्रेस को दिनांक 02.10.2018 से ग्वालियर तक बढ़ाया जाएगा। सप्ताह में 3 दिन यह गाड़ी नए नंबर 22547/22548 से ग्वालियर-अहमदाबाद-ग्वालियर एक्सप्रेस तथा सप्ताह में 4 दिन गाड़ी नंबर 12547/12548 से आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट एक्सप्रेस के रूप में संचालित की जाएगी।
इन गाड़ियों का विवरण इस प्रकार रहेगा-
1) दिनांक 2.10.2018 से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को सप्ताह में 3 दिन गाड़ी संख्या 22548 अहमदाबाद-आगरा कैंट एक्सप्रेस संचालित की जाएगी।
2) दिनांक 3.10.2018 से प्रत्येक बुधवार, शनिवार व रविवार को सप्ताह में 3 दिन गाड़ी संख्या 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस संचालित की जाएगी ।
3) दिनांक 1.10.2018 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार गुरुवार और शुक्रवार सप्ताह में 4 दिन गाड़ी संख्या 12547 आगरा कैंट-अहमदाबाद एक्सप्रेस संचालित की जाएगी ।
4) दिनांक 3.10.2018 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार व रविवार को गाड़ी संख्या 12548 अहमदाबाद-आगरा कैंट एक्सप्रेस संचालित की जाएगी।
इन गाड़ियों में एलएचबी कोच इसका इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड ए सी, 9 शयनयान तथा 6 सामान्य कोच सहित कुल 21 डिब्बे होंगे ।
पेज 1……
आगरा केंट- ग्वालियर के बीच विस्तारित मार्ग की समय सारणी इस प्रकार रहेगी –
12547 आगरा कैंट-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्टेशन 12548 अहमदाबाद-आगरा कैंट एक्सप्रेस 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस
प्रस्थान आगमन प्रस्थान आगमन आगमन प्रस्थान
— – 20.05 ग्वालियर — 10.20 –
— 21.10 21.12 धोलपुर — 09.08 09.10
22.00 21.50 22.00 आगरा केंट 08.20 08.00 08.10
वाया आगरा केंट –बिचपुरी कोर्ड
आगमन आगमन अहमदाबाद प्रस्थान प्रस्थान
13.40 13.40 16.55 16.55
नोट- आगरा कैंट अहमदाबाद के बीच ठहराव तथा समय सारणी में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है ।
प्रस्थान व पहुँच स्टेशन में भी परिवर्तन होगा
गाड़ी संख्या 12547/12548 आगरा फोर्ट- अहमदाबाद- आगरा फोर्ट जो कि प्रतिदिन चलती है उसे आगरा फोर्ट की बजाय आगरा कैंट से संचालित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 12547 आगरा फोर्ट- अहमदाबाद दिनांक 20.9.18 से आगरा फोर्ट की बजाय आगरा कैंट से रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12548 अहमदाबाद- आगरा फोर्ट दिनांक 19.9.18 से आगरा फोर्ट की बजाय आगरा कैंट जाएगी।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर