शिक्षा राज्यमंत्राी ने ली जलदाय और विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक

अजमेर उत्तर क्षेत्रा में 46 किमी लम्बी पाइप लाइन बिछाई, शीघ्र डाली जाएगी 27 किमी नई लाइन
बारिश से पहले सुरक्षा उपाय पूरे करे टाटा पावर, शहर में ढीले तार कसे जाएंगे
बिना पूर्व सूचना नहीं लिया जा सकेगा शट डाउन

अजमेर, 27 जून। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने विद्युत और जलदाय विभाग के अधिकारियों को बिजली और पानी से संबंधित समस्याओं के तुरंत निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम आ गया है। ऐसे में दोनों विभाग पूरी तरह अलर्ट रहें। बिना पूर्व सूचना के शट डाउन नहीं लें। जहां भी लाइन डालने के लिए सडक़ें खुदवाई जा रही हैं, वहां उन्हें तुरंत रिपेयर किया जाए। जनता को किसी भी तरह की परेशानी हुई तो इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने आज सर्किट हाउस में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, टाटा पावर तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में विकास पर सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च किए हैं। करीब दो हजार करोड़ रुपए की लागत से शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है। शहर के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में हमने कोई कमी नहीं छोड़ी है। अधिकारी संवेदनशील होकर बिजली, पानी जैसी सुविधाओं की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करें। आमजन को किसी तरह की परेशानी होती है तो इसके लिए अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि अभी भी कई क्षेत्रों से अनियमित जलापूर्ति की शिकायत मिल रही है। कई क्षेत्रों में कम दबाव से पानी आ रहा है तथा विभिन्न क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने के बाद सडक़ों को रिपेयर नहीं किया गया है। बारिश का मौसम सामने है। तुरंत इन कमियों को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के लिए 73 किलोमीटर लम्बी नई पाइप लाइन स्वीकृति हुई है। इनमें से 46 किलोमीटर लाइनें विभिन्न वार्डों में डाली जा चुकी हैं। शेष 29 किलोमीटर लाइन भी जुलाई माह में डाली जाएगी ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके।
उन्होंने शहर मे ंजलदाय व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नई पानी की टंकी बनाने, नई पाइप लाइन तथा अन्य विकास कार्यों के प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देने के लिए जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता से फोन पर भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जलदाय विभाग का एक वरिष्ठ अधिकारी जयपुर जाकर इन प्रस्तावों को मंजूरी दिलाएगा। श्री देवनानी ने नए हैंडपम्प शीघ्र खुदवाने, खराब पड़े हैंडपम्पों की शीघ्र मरम्मत तथा अन्य कार्य भी जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
शिक्षा राज्यमंत्राी ने विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए टाटा पावर के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर के कई वार्डों से लोगों ने विद्युत बिल अत्यधिक रूप से ज्यादा आने की शिकायत की है। टाटा पावर देखे कि इतना ज्यादा बिल कैसे आ रहा है। कहीं गड़बड़ हुई है तो तुरंत उपभोक्ता को राहत प्रदान करे। कई जगहों पर तार नीचे लटके हुए हैं। कई पेड़ों पर भी तार आ रहे हैं। कई जगहों पर ट्रांसफार्मर पर्याप्त सुरक्षित ऊंचाई पर नहीं है। बारिश के मौसम को देखते हुए अधिकारी अभी से ही इन अव्यवस्थाओं को दूर करें ताकि किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि शहर की विभिन्न कालोनियों से ट्रिंिपंग तथा अघोषित कटौती जैसी शिकायतें मिल रही हैं। अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें। विद्युत और जलदाय विभाग बिना पूर्व सूचना के शट डाउन नहीं लेंगे। बैठक में दोनों विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सरकार आपके साथ, सबका होगा विकास – श्री देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्राी पहुंचे माकड़वाली, न्याय आपके द्वार शिविर में लिया भाग
ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, उज्जवला योजना के कनेक्शन भी किए वितरित

अजमेर, 27 जून। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने सबको साथ लेकर सबका विकास किया है। गांवों में राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं थी। ग्रामीणों को जिला और उपखंड तक जाकर समस्याओं का समाधान कराने में परेशानी आती थी। सरकार ने इस परेशानी को समझा और राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार अभियान शुरू किया। आज ग्रामीणों को उनके ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही राजस्व सहित 15 विभागों की सेवाएं मिल रही हैं। ग्रामीण इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज माकड़वाली में आयोजित राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार अभियान शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपनी अभिनव सोच से यह अभियान शुरू किया है। पहले लोग सालों तक राजस्व संबंधी समस्याओं के लिए परेशान रहते थे। जिला और उपखंड मुख्यालयों तक आने-जाने में ही मोटी रकम खर्च हो जाती थी फिर भी सालों तक न्याय नहीं मिलता। हमने इस समस्या को समझा और यह अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि आज यह अभियान घर बैठे गंगा आने जैसा बन गया है। ग्रामीणों की सालों पुरानी समस्याओं का समाधान बस एक दिन में हो जाता है। अजमेर जिले में प्रतिदिन हजारों लोग खुशी-खुशी घर लौटते हैं क्योंकि यह शिविर उनके लिए वरदान बनकर सामने आए हैं। किसी का नाम तो किसी की खाता दुरुस्ती, किसी का बंटवारा तो किसी का सीमाज्ञान, अतिक्रमण, रास्ते खुलवाना और अन्य दर्जनों राहतें हैं जो इन शिविरों के माध्यम से दी जा रही हैं। इसके साथ ही 14 अन्य विभागों की सेवाएं भी ग्रामीणों को उनके ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही मिल रही हैं।
शिक्षा राज्यमंत्राी ने शिविर में ग्रामीणों को उज्जवला योजना के तहत नए गैस कनेक्शन भीा वितरित किए। इसके अलावा व्यक्तिगत लाभाथर््िायों को भी राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया, उपखंड अधिकारी अंजलि राजौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्राी आए तो एक दिन में मिल गया भामाशाह कार्ड
माकड़वाली के रहने वाले रामदेव गुर्जर करीब छह महीने से परेशान थे। उन्होंने भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन कर रखा था लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी वह जारी नहीं हो पा रहा था। बुधवार को माकड़वाली में आयोजित शिविर में जब रामदेव ने अपनी परेशानी शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी के सामने रखी तो उसका काम बन गया। उन्होंने हाथों-हाथ अधिकारियों को निर्देश देकर ना सिर्फ कार्ड बनवाया बल्कि वह रामदेव को वितरित भी करवाया।

पीसीपीएनडीटी की बैठक अब 3 जुलाई को
अजमेर, 27 जून। उपखण्ड स्तरीय गर्भ धारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित सलाहकार समिति की 28 जून को होने वाली बैठक अब आगामी 3 जुलाई को प्रातः 11 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!