जिला कलक्टर के निर्देश पर किशनगढ़ में लगा विशेष शिविर
अजमेर, 27 जून। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जिले में वह दिन अब दूर नहीं जब पूरे जिले में पात्रा परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्राप्त होंगे। बुधवार को जिला कलक्टर आरती डोगरा के निर्देश पर राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के साथ ही किशनगढ़ में एक विशेष शिविर का आयोजन कर जिले में एक हजार 132 से भी अधिक परिवारों को गैस कनैक्शन जारी कर उन्हें धुएं से मुक्ति प्रदान की गई।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत में उज्ज्वला योजना के समस्त पात्रा परिवारों को गैस कनैक्शन जारी करने के लिए निर्देश प्रदान किये गए थे। इन शिविरों में बुधवार को पात्रा परिवारों को निर्धूम करने के लिए गैस कनैक्शन जारी किए गए। उज्ज्वला गैस कनैक्शन के साथ निर्धारित किट वितरित किया गया। इसमें एक भरा हुआ गैस सिलेंडर, दो बर्नर का चुल्हा, रेग्यूलेटर, सेप्टी पाईप, गैस डायरी एवं कनैक्शन बाउचर शामिल है। केन्द्र सरकार की योजना के अनुसार यह समस्त सामग्री पात्रा परिवारों को निःशुल्क वितरित की गई।
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ में विशेष उज्ज्वला मेला लगाकर 545 परिवारों को लाभान्वित किया गया। किशनगढ़ के अग्रसेन भवन में रसद विभाग के द्वारा चार गैस एजेंसियों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा के परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन जारी किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनगढ़ विधायक भागीरथ चैधरी ने प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप पर्यावरण को स्वच्छ तथा निर्धन बनाने वाले इस कार्य के लिए विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। इसमें 545 परिवारों के हुजूम ने उत्साह से इस अनूठे मेले में उत्साह और प्रसन्नता से भागीदारी की। इन परिवारों की महिलाओं के चेहरे खिल उठे। प्रधान, पंचायत समिति सिलोरा ने विशेषतः बरसात तथा तेज गर्मी में ईंधन की परेशानी से मुक्त होने तथा धुंआ रहित सुगम ईंधन एलपीजी गैस निशुल्क दिलवाने की प्रधानमंत्राी जी की योजना की प्रशंसा की। जिला रसद अधिकारी संजय माथुर ने इस मौके पर इन 545 कनैक्शन धारकों को नये कनैक्शन मिलने पर बधाई दी। अब ये परिवार लकड़ी, चुल्हा फूंकने तथा धुंऐं से बचेगें जिससे महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा उनका काफी समय बचेगा।
प्रवर्तन अधिकारी किशनगढ़ नीरज जैन के अनुसार किशनगढ़ शहर की के.जी.एन. गैस सर्विस ने 290, अर्जुन एच.पी. गैस सर्विस ने 150, रूपनगढ़ चैड़ान, गैस सर्विस एच.पी. ने 60 तथा कृष्णा एच.पी. गैस सर्विस अरांई ने 55 गैस कनैक्शन वितरित किये। खचाखच भरे अग्रसेन भवन में अत्यधिक भीड़ होने पर किशनगढ़ गैस सर्विस को 12 कनैक्शन अपनी एजेन्सी पर वितरण करने के निर्देश जिला रसद अधिकारी संजय माथूर ने दिये। इस मौके पर समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाएं उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ अशोक कुमार द्वारा की गई।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत पीसांगन में आयोजित शिविर में 503 परिवारों को उज्ज्वला गैस कनैक्शन जारी किए गए। पीसांगन की उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुमन देवी, पूर्व जिला प्रमुख श्री पुखराज पहाड़िया, श्रीमती सरिता गैना, प्रधान श्री अशोक सिंह रावत, सरपंच श्री रामचन्द्र लांबा, प्रवर्तन निरीक्षक श्री भागचंद गुर्जर एवं रामस्वरूप लांबा, गैस एजेंसी के श्री प्रितम पहाड़िया ने कनैक्शन वितरित किए।
इसी प्रकार इनके अतिरिक्त केकडी के गुलगावं में 40, मसूदा के शेरगढ में 42 तथा अजमेर के रसूलपुरा मे 07 उज्जवला गैस कनैक्शन वितरित किये गए।
महानरेगा के तहत 49 कार्यों के लिए 5 करोड़ 12 लाख 66 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 27 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले की भिनाय, अंराई, केकड़ी, मसूदा एवं पीसांगन पंचायत समितियों में 49 कार्यों के लिए 5 करोड़ 12 लाख 66 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि योजनान्तर्गत भिनाय पंचायत समिति में 9 कार्यो के लिए 79 लाख 73 हजार रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है जबकि अरांई मे 18 कार्यो के लिए 2 करोड़ 3 लाख 24 हजार रूपये, केकड़ी में 4 कार्यों के लिए 41 लाख 59 हजार रूपये, मसूदा में 17 कार्यों के लिए एक करोड़ 84 लाख 21 हजार रूपये तथा पीसांगन पंचायत समिति में एक कार्य के लिए 3 लाख 89 हजार रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई।
बैंकों और डाकघरों में भी बनेंगे आधार कार्ड
अजमेर, 27 जून। जिले के 27 बैंकों तथा 27 डाकघरों में भी अधार कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि अजमेर हेड पोस्ट आॅफिस, गंज, गवर्नमेंट काॅलेज रोड़, जोन्सगंज, एम जे के हेड पोस्ट आॅफिस, केसर गंज, मेयो, नगरा पुष्कर, शिक्षा बोर्ड, रिजनल काॅलेज, किशनगढ़ शहर, आदर्श नगर, अलवर गेट, भजनगंज, दरगाह शरीफ, गगवाना, एचएमटी, माखुमपुरा औद्योगिक क्षेत्रा, लाॅको वर्कशाॅप, नया बाजार, रामगंज, सराधना, शास्त्राी नगर, अरांई, रूपनगर एवं श्रीनगर के पोस्ट आॅफिस में आधार बनवाये जा सकते हैं। इसी प्रकार आंध्रा बैंक नगीना बाग, एलाहाबाद बैंक कचहरी रोड़, बैंक आॅॅॅफ बड़ौदा पृथ्वी राज मार्ग, आदर्श नगर, किशनगढ़ मुख्य शाखा, स्माल स्केल शाखा ब्यावर, केकड़ी, आईडीबीआई अजमेर, आॅरियंटल बैंक आॅफ काॅमर्स स्टेशन रोड़ पंजाब नेशनल बैंक कचहरी रोड़, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा ब्यावर, केकड़ी, नसीराबाद, वैशाली नगर, केसर गंज, किशनगढ़ मुख्य शाखा, सिण्डीकेट बैंक नया बाजार, यूको बैंक, युनाईटेड बैंक शास्त्राी नगर, विजया बैंक मुख्य शाखा अजमेर, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक आदर्श नगर, ब्यावर, बिजयनगर, केकड़ी, एचडीएफसी बैंक, आदर्श नगर तथा आईसीआईसीआई बैंक में भी आधार कार्ड बनवाये जायेंगे।
पंचायत समिति मसूदा में 28 को लगेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर
अजमेर, 27 जून। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर द्वारा गुरूवार 28 जून को पंचायत समिति मसूदा के सभा भवन में औद्योगिक विकास हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी. बी. नवल ने बताया कि शिविर में उद्योग विभाग से जुड़े सभी विभागों/उपक्रमों यथा- उद्योग विभाग एम.एस.एम.ई. विकास संस्थान जयपुर, राजस्थान वित निगम, रीको लि. खादी बोर्ड, वाणिज्यिक बैंक, औद्योगिक संघ, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं पोलोटेक्नीक काॅलेज के अधिकारी सम्मिलित होंगे। शिविर में मौके पर ही उद्यमियों को अपेक्षित सहायता एवं सुविधा यथा एम.एस.एम. ई. एक्ट-2006 अन्तर्गत यू.ए.एम. की जानकारी, हस्तशिल्प परिचय पत्रा, हस्तशिल्प बाजार सहायता योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत श्रण आवेदन पत्रा तैयार कराने एवं आॅनलाईन आवेदन करने में सहायता कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। युवा उद्यमी, शिक्षित बेरोजगार एवं दस्तकार औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में भाग लेकर मौके का फायदा उठावें। अभ्यर्थी अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे- भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा, पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक की प्रति, अंकतालिका आदि साथ लेकर आयें जिससे मौके पर आॅनलाईन आवेदन पत्रा तैयार किए जा सकें।
राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018
गुरूवार को 6 स्थानों पर लगेंगे शिविर
अजमेर, 27 जून। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत गुरूवार को 6 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाशचन्द शर्मा ने बताया कि गुरूवार को अजमेर के सोमलपुर व बुबानी में शिविर का आयोजन होगा। जबकि किशनगढ़ के झिरोता में, केकड़ी के सदारा में, मसूदा के शिखरानी में तथा सरवाड़ के सराना में शिविरों का आयोजन होगा।
पीसीपीएनडीटी की बैठक 28 को
अजमेर, 27 जून। उपखण्ड स्तरीय गर्भ धारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित सलाहकार समिति की बैठक आगामी 28 जून को प्रातः 11 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
भेड निष्क्रमण के नियंत्राण के संबंध में बैठक 28 को
अजमेर, 27 जून। भेड निष्क्रमण के नियंत्राण एवं सुचारू रूप से संचालन के संबंध में 28 जून को सायं 5 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के. शर्मा ने यह जानकारी दी।