विद्युत आपूर्ति प्रभावित

ब्यावर, 27 जून। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (रिको) ब्यावर द्वारा 33 केवी पीपलाज एवं देलवाड़ा पॉवर हाउस के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 28 जून को प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता रिको के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में पीपलाज, महावीर व अन्नपूर्णा फीडर, देलवाड़ा, माण्डावास से जुड़े समस्त औद्योगिक, ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्रों की विद्युत प्रभावित रहेगी।–00–
एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 28 जून को
ब्यावर, 27 जून। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में कार्यालय जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर, द्वारा पंचायत समिति मसूदा में 28 जून को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर के अनुसार शिविर में उद्यमियों को सहायताएं एवं सुविधाएं यथा एम.एस.एम.ई. एक्ट-2006 के अन्तर्गत उद्योग आधार पंजीयन ऑनलाईन आवेदन करने संबंधी व राज.निवेश प्रोत्साहन की जानकारी , दस्तकारों /हस्तशिल्पियों के लिए परिचय पत्रा बनाये जाने हेतु आवेदन पत्रा तैयार करने, बेरोजगार अभ्यार्थियां के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना तथा प्रधानमंत्रा रोजगार सृजन योजना में ऋण आवेदन तैयार कराने एवं ऑनलाईन आवेदन करने में सहायता कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी शिविर में अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रा, आयु प्रमाण पत्रा एवं बैंक पासबुक की मूल प्रति साथ लेकर आएं ताकि संबंधित योजना के आवेदन मौके पर ही तैयार कराएं जा सकें। स्वयं का उद्योग/व्यवसाय स्थापित करने वाले अभ्यार्थी इस शिविर का लाभ उठाएं ताकि ऋण आवेदन पत्रा तैयार कर बैंकों को प्रेषित करवाये जा सकें।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत शिखरानी में 28 जून को शिविर
ब्यावर,27 जून। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत शिखरानी में 28 जून को एवं मसूदा में 29 जून को अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेंशनरों होगा वार्षिक सत्यापन
ब्यावर, 27 जून। ब्यावर शहरी क्षेत्रा के सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त सभी पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन किया जाना है।
कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी श्री सुखराम खोखर के अनुसार सभी पेंशनर्स जो सामाजिक सुरक्षा योजना में पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, वे सभी अपना आधार कार्ड, पेंशन पी.पी.ओ. लेकर नजदीक के ई-मित्रा कियोस्क पर जाकर वार्षिक सत्यापन करावें अन्यथा उनकी आगामी माह से सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त नहीं होगी। –00–
विद्युत बिल जमा कराने की तिथि बढ़ाई
ब्यावर, 27 जून। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय सीएसडी द्वितीय ब्यावर के उपभोक्ताओं सूचित किया जाता है कि ग्रुप संख्या 2400, 04 एवं एमआईपी के विद्युत बिल की पहले अन्तिम तिथि 25 जून 2018 थी जिसको बढ़ाकर 29 जून 2018 कर दी गई है जो कि संबंधित उपभोक्ता बिना विलम्ब शुल्क के विद्युत बिल जमा करा सकते है। इस आशय की जानकारी सहायक अभियंता कैलाश चंद जैन ने दी।–00–

error: Content is protected !!