अजमेर 30 जून। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत तथा जिला कलक्टर आरती डोगरा ने विभागीय तथा प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये ।
बैठक में प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्राी आवास योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, राजश्री योजना, स्कूटी वितरण योजना, श्रमिक कल्याण कार्ड, प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना, कौशल एवं आजीविका विकास तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो की समीक्षा की गई। इसमें पात्रा व्यक्तियों को अधिकतम योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए गए।
जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का तुरन्त भौतिक सत्यापन करने के लिए कहा गया। पालनहार योजना की रूकी हुई राशि तुरन्त संबंधित के बैंक खाते में जमा करायी जाए। प्रधानमंत्राी आवास योजना के लाभार्थियों को प्रत्येक किश्त निर्माण के दौरान समय समय पर जारी की जाए। आवास निर्माण की स्वीकृति के साथ ही महात्मा गांधी नरेगा का मस्टरोल जारी किया जाए।
बैठक में प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित जयपुर यात्रा के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओें पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबुसूफियान चैहान सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
अजमेर 30 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जवाहर स्कूल के पास स्थित बोर्ड सभागार में आयोजित हुई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक में की गई। जिला कलक्टर ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेज बढ़ाने तथा उनका बुकिंग प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र अराई, पुष्कर एवं पीसांगन के चिकित्सा अधिकारियों को अधिकतम भर्ती मरीजों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ जोड़ने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत प्रत्येक चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केन्द्र के लिए निर्धारित दवाआंे की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैकिंग में मई माह के दौरान राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यो की सराहना की। साथ ही भविष्य में इसे बेहतर तरीके से करके राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। राजश्री योजना, फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भिनाय के सराना एवं देवलियाकलां तथा केकड़ी के बघेरा के स्वास्थ्य केन्द्रों के ओपीडी में अपेक्षित सुधार की आवश्यकता है। इसके साथ ही देवलियाकला एवं झीरोता के आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र में और अधिक मरीजों को भर्ती कर लाभान्वित किया जाए। इसके साथ साथ नरवर एवं कोटड़ा के आदर्श स्वास्थ्य केन्द्रों में भी भती मरीजों में वृद्धि की जाए।
उन्होंने कहा कि जिले में संचालित कुपोषण उपचार केन्द्रों के द्वारा कुपोषित बच्चों को पूरा इलाज मिलना चाहिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाडी केन्द्रों से कुपोषित बच्चों को रेफर करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इन उपचार केन्द्रों में पर्याप्त पोषण सामग्री एवं देखरेख की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। अतिकुपोषित बच्चों को प्रारम्भिक उपचार स्थानीय केन्द्र पर ही दिया जाए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत कम वजन के एवं अन्य जन्मजात कमी वाले बच्चों की पहचान प्रारम्भिक स्तर पर ही की जानी चाहिए। ब्लाॅक स्तर पर इन बच्चों के उपचार पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उपचार के पश्चात इन बच्चों के स्वास्थ्य का समुचित फोलोअप भी किया जाना चाहिए। उपचार के दौरान अपेक्षित सुधार नही होने की स्थिति में इन बच्चों को मेडिकल काॅलेज में तुरन्त रैफर किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए संचालित साॅफ्टवेयर में समस्त फीडिंग समय पर की जाए।
उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मलेरिया की आशंका बनी रहती है। इस दौरान विभिन्न स्थानों से रक्त के अधिकतम नमूनों की स्लाइड संग्रहित की जाए। डेंगू, स्क्रब टाईफस, चिकनगुनिया, हैजा, उल्टी-दस्त एवं चिकनपाॅक्स के मरीजों पर पर्याप्त ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.एस.जोधा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.किराड़िया, जिला परियोजना प्रबन्धक श्री संतोष कुमार सिंह सहित जिल के समस्त ब्लाॅक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी उपस्थित थे ।