सूरजपुरा(शंकर खारोल)30जून
भारतीय खारोल(खारवाल)समाज महासभा की 01जुलाई रविवार को पुष्कर मे विशेष बैठक होगी। खारोल महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता चांदमल खारोल व सूरजकरण खारोल ने बताया कि अखिल भारतीय खारोल(खारवाल)महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगनसिंह की अध्यक्षता मे महासभा की विशेष बैठक 01 जुलाई रविवार को सुबह दस बजे पुष्कर में शाँकम्भरी मंदिर मे आयोजित की जाएगी। बैठक मे कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर शपथ दिलाई जायेगी। बैठक मे सामाजिक कुरीतियों, छात्रावास,सहित अन्य मुद्ददो पर चर्चा की जायेगी।बैठक मे अखिल भारतीय खाराेल (खारवाल) महासभा के पदाधिकारीयों, सदस्य,समाज की विभिन्न समितिय पुष्कर कमेटी, धानेश्वर कमेटी, चांदरास व साम्भर कमेटी के पदाधिकारी,सदस्य, शाकम्भरी युवा सेना के प्रदेश, जिले, ब्लाक के पदाधिकारी, सदस्य सहित अन्य कमेटी व देशभर के समाज के लोग सम्मिलित होगे।