विद्यालय में मनाया प्रवेषोत्सव व स्थापना दिवस कार्यक्रम

दिनांक 02/07/2018 अजमेर मीनू स्कूल चाचियावास में विद्यालय का स्थापना दिवस व प्रवेषोत्सव कार्यक्रम बडे धूम-धाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि पुश्पा गुप्ता व विषिश्ट अतिथि निम्बा गुप्ता, सविता गुप्ता, विनय गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता (वोलिएन्टर), श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल (समाजसेवी) श्रीमती षारदा गोयल, मनीश गोयल, भारती केवलरामानी आदि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । वोकेषनल कक्षा के बच्चों द्वारा तैयार बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया । अध्यापिका मंजु षर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिभावकों को जागरूक करनें के लिए प्रवेषोत्सव कार्यक्रम प्रतिवर्श मनाया जाता है । वर्तमान में संस्था 1600 से अधिक बच्चों को डे-केयर सेंटर सी.बी.आर. कार्यक्रम,व्यावसायिक प्रषिक्षण एवं आवासीय सुविधा द्वारा षिक्षण-प्रषिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है । कार्यक्रम में12 नवप्रवेषी बच्चों का तिलक व रोली मोली से स्वागत कर बधाई कार्ड भेंट कर उज्जवल भविश्य की कामनाएं की गई । बच्चों ने सामूहिक नृत्य कर सबका मन मोह लिया । दिया गुप्ता द्वारा बच्चों के संग केक काट कर अपने जन्मदिन की खुषियां बांटी । डॉ. कृश्ण कुमार बाकोलिया व प्रधानाध्यापक ईष्वर षर्मा द्वारा अतिथियों को स्म्ृाति चिन्ह भेंट किये गए वाकेषनल इंचार्ज करूणा षर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सीमा मेघवंषी, पायल वैश्णव, जयप्रकाष ,विनय कुमार, रिजवान अख्तर, कमलेष, विक्रान्त बोयत, बीना कष्यप, नादान भाटी आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!