पीले चांवल बांटकर जयपुर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा केकड़ी शहर व देहात मण्डल द्वारा 7 जुलाई को जयपुर में आयोजित लाभार्थी संवाद सम्मेलन में शिरकत करने व लाभार्थियो से अरूबरू होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर आगमन के शुभावसर पर शुक्रवार को केकड़ी शहर में महिला मोर्चा द्वारा पीले चांवल बांटकर जयपुर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया,इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा व्यास,देहात अध्यक्ष दमयंती जोशी,अंशु शर्मा,मण्डल मन्त्रि मंजू गर्ग,सीता सेन,कृपा शर्मा,सुशीला माहेश्वरी,माया योगी,ज्योति आचार्य श्यामा देवी तारा देवी,मंगनी बाई माली सहित महिला मोर्चा की कई सदस्याएं उपस्थित थी

error: Content is protected !!