अजमेर, 24 जुलाई। एनसीसी निदेशालय राजस्थान के तत्वावधान में ग्रुप मुख्यालय उदयपुर के संयोजन से आनासागर झील में मंगलवार को नेवल सेलिंग ऎक्सपीडिशन शिविर का शुभारम्भ हुआ। 2 राज नेवल यूनिट एनसीसी आनासागर से ऎक्सपीडिशन का फ्लेग ऑफ कैम्प कमांडेण्ट कप्तान अशोक तिवारी, सूचना जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेशचन्द्र शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री विनित लोहिया ने किया।
शिविर कमांडेण्ट कप्तान श्री अशोक तिवारी ने बताया कि शिविर में अजमेर, जयुपर एवं उदयपुर के 90 केडेट्स भाग ले रहे हैं। इस शिविर से कैडेट्स में आत्मविश्वास, विषम परिस्थितियों का सामना, धैर्य एवं निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लेना, सीमेनशिप जो कि नेवी का अभिन्न अंग है उसके प्रति रूझान पैदा करना व प्रकृति के बारे में सजग रहना हैं। उन्होंने जानकारी दी कि शिविर आगामी एक अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कैडेट्स प्रतिदिन 10 से 12 घण्टे तक सेलिंग का अभ्यास करेंगे।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत चौपाटी पर होगा नुक्कड़ नाटक
अजमेर, 24 जुलाई। भारत सरकार कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के निर्देशानुसार जन शिक्षण संस्थान अजमेर द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत 25 जुलाई को सायं 6 बजे आनासागर चौपटी क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान के सामने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के निदेशक ने बताया कि नुक्कड़ नाटक का निर्देशन उमेश चौरसिया ने किया है।
कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार मिलेगा
अजमेर, 24 जुलाई। दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा शहरी बीपीएल परिवार अथवा परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख तक है, के 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जो वर्तमान में किसी भी संस्थान के नियमित छात्र नहीं है को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार दिलवाया जाएगा।
जिला परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ने बताया कि इच्छुक आवेदको को फैशन डिजाईनिंग, सिलाई एवं कम्प्यूटर संबंधी ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। इच्छुक आवेदक नगर निगम अजमेर के कमरा नं. 126 में दिनांक 10.08.2018 तक राशन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक मार्कशीट दस्तावेजो के साथ कार्यालय समय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक 27 को
अजमेर, 24 जुलाई। एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक आगामी 27 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज के मेलोडी हॉल में कॉलेज के प्राचार्या एवं नियंत्रक डॉ. आर.के.गोखरू की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम
34 लाख के 5 विकास कार्य स्वीकृत
अजमेर, 24 जुलाई। मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत 5 कार्यो के लिए 34 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत जवाजा पंचायत समिति क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय दुधालेश्वर में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडकोचरा में भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण पालूना के कार्य के लिए 5 लाख रूपए, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पालड़ी में हॉल निर्माण के लिए 10 लाख रूपए तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेडादांती की चारदीवारी निर्माण के कार्य के लिए 4 लाख रूपए की स्वीकृत किए गए।
पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर जवाजा में 25 को
अजमेर, 24 जुलाई। सभी पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए समस्या समाधान शिविर जवाजा में बुधवार 25 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल ने बताया कि बुधवार 25 जुलाई को तालाब की पाल जवाजा में आयोजित किया जाएगा। शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बॉर्ड की योजनाओं की जानकारी, अंशदायी स्वास्थ्य योजना का स्मार्ट कार्ड बनाना, सेवानिवृत विकलांग सैनिकों का विवरण प्राप्त करना, भूतपूर्व सैनिकों पहचान पत्र जारी करना तथा अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
पूर्वसैनिक के बच्चों को आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ
अजमेर, 24 जुलाई। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली ने भारत सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों को प्रदत्त बच्चों की शिक्षा के लिए हवलदार रैंक तक के बच्चों को स्नातक स्तर तक आर्थिक सहायताओं को प्राप्त करने के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल ने बताया कि आर्थिक सहायता का आवेदन करते समय संबंधित दस्तावेजों को मय फोटो अपलोड करना होगा। आवेदन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट केएसबी डॉट जीओवी डॉट इन पर किया जाएगा। कक्षा एक से 9 व 11 के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर, 2018 रहेगी। जबकि कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर, 2018 तथा अण्डर ग्रेजुएट कक्षाओं के लिए अन्तिम तिथि 30 नवम्बर,2018 रहेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पश्चात अपने मूल दस्तावेजों का मिलान जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से करवाना होगा।
स्वाधीनता दिवस समारोह ःः पुरूस्कार के लिए आवेदन 5 अगस्त तक
अजमेर, 24 जुलार्ई। स्वाधीनता दिवस समारोह पर समस्त संस्थाओं/ कार्यालयों द्वारा जिन छात्र/छात्राओं व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर पुरस्कृत कराना चाहते हो तो ऎसे छात्र/छात्राओं व अन्य के प्रस्ताव 5 अगस्त तक अनिवार्य रूप से संबंधित विभाग के माध्यम से कलक्ट्रेट कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें अन्यथा इसके प्श्चात प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सुफियान चौहान ने बताया कि अधिकारी/कर्मचारी के प्रस्ताव में इस आशय का स्पष्ट अंकन कर भिजवावें कि इनके विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित/विचाराधीन नहीं है तथा इनके विरूद्ध किसी प्रकार की आपराधिक जांच विचाराधीन नहीं है। इनके अतिरिक्त गत पांच वर्षों में जिला स्तर पर उन्हें सम्मानित नहीं किया गया है। प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित कर केवल एक अधिकारी/कर्मचारी का प्रस्ताव ही भिजवावें एक से अधिक नहीं। कोई भी विभाग स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रस्ताव भिजवाने से पूर्व उस संस्था के संबंध में पूर्ण जांच करने के पश्चात ही प्रस्ताव भिजवावें।
अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर, 24 जुलाई । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 132.5, श्रीनगर में 95, गेगल में 86, पुष्कर में 275, गोविन्दगढ़ में 149, नसीराबाद में 161, पीसांगन में 292.1, मांगलियावास में 179, किशनगढ़ में 120, बांदरसिदरी में 58, रूपनगढ़ में 195, अराई में 308, ब्यावर में 301 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 247, टॉटगढ़ में 160, सरवाड़ में 238, केकड़ी में 223.7, सावर में 124.8, भिनाय में 301, मसूदा में 108, बिजयनगर में 263, नारायणसागर में 250 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 194.84 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।