शादी के देवता को पूज कर मांगी मन्नतें

अजमेर। गंज स्थित प्राचीन खोबरानाथ भैरव मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी कायस्थ समाज की ओर से दीपावली मेले का आयोजन किया गया। मेले में कायस्थ समाज के लोगों ने श्रद्धा व उल्लास से भाग लेकर पूजा अर्चना की। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिव विष्णु माथुर ने बताया कि खोबरानाथ मंदिर को शादी के देवता के नाम से भी जाना जाता है। यहां कायस्थ समाज के युवक युवतियां आस्था के साथ पूजा अर्चना कर अपने मनपंसद जीवनसाथी को पाते हैं। जिनकी मनोकामनाएं पूरी होती है, वे खोबरानाथ भैरवनाथ के मंदिर में शुक्राना अदा करने करने आते हैं। इस मंदिर की स्थापना उस समय की गई थी, जब अजमेर पर मराठों का राज था। कायस्थ समाज के बुजुर्गों के अनुसार यहां कभी एक सैन्य चौकी हुआ करती थी, जिसकी जिम्मेदारी दो मराठा सरदारों की थी। उन्हीं मराठा सरदारों ने इस मंदिर की स्थापना की। बाद में इस मंदिर की व्यवस्थाएं कायस्थ समाज ने संभाल ली।
error: Content is protected !!