स्पेन के विद्यार्थी समझ रहे है सम्मिलित षिक्षा कार्यक्रम

दिनांक:- 24.07.2018 अजमेर,राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित मीनू स्कूल में स्पेन के विभिन्न विष्व विद्यालयों जैसे- ब्ण्म्ण्न्ण्ए प्ण्ब्ण्।ण्क्ण्म्ण्ए प्ण् थ्ण्ए च्व्स्प्ज्म्ब्छप्ब्। आंॅटोनॉन न्ण्च्ण्म्ण्ए न्ण्प्ण्ब्ण् के विद्यार्थियों द्वारा सम्मिलित षिक्षा केन्द्र का भ्रमण बच्चों के साथ किये जा रहे षिक्षण-प्रषिक्षण व वोकेषनल ट्रेनिंग और पुनर्वास के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

प्रषासनिक अधिकारी श्री अनुराग सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेन से आये विद्यार्थियों की संख्या 160 हैं जो कि मेन्टर मार्ता की आगुवाई में दिव्यांग बच्चों के साथ किये जा रहे षिक्षण-प्रषिक्षण को समझ कर बच्चों के संग खेल, आर्ट एण्ड क्राप्ट ड्रामा, रोल प्ले, नृत्य आदि गतिविधियांॅ कर रहे हैं । यह कार्यक्रम 16 जुलाई, 2018 से 27 जुलाई, 2018 तक चलेगा ।

error: Content is protected !!