कारगिल विजय दिवस पर संस्कृति द स्कूल ने किया शहीदों को नमन्

अजमेर 26 जुलाई ! 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तान से हुए कारगिल युद्ध में विजय हासिल करने के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति मनाए जाने वाले विजय दिवस को संस्कृति द स्कूल में देषभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया ।
प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने भारतीय सेना के महत्व पर प्रकाष डाला । अध्यापक प्रेम सागर ने फोैजियोें के कठिनतम् जीवन तथा देष के प्रति त्याग को भाषण द्वारा प्रस्तुत करते हुए सभी को देष प्रेम से ओत प्रोत कर दिया । अध्यापिका सीमा व्यास ने कारगिल युदध के तथ्यों से अवगत कराते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति हमारे कर्त्वयों को निभाने की अपील की। सभी को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी तथा भारत को पाक व चीन के साथ हुए युद्धों को याद करते हुए हमारी भारतीय सेना के अदम्य साहस का वर्णन किया । विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होने कहा कि हमें 1965,1971 व कारगिल युदध के इतिहास को पढ़ना चाहिए ताकि हम अवगत हो सकें कि किस तरह सेना हमारी सुरक्षा में अपना कल आज और कल न्यौछावर करती है ।

error: Content is protected !!