करणीमाता पनोरमा देशनोक का लोकार्पण

07-2018 को माननीया मुख्यमंत्री महोदया श्रीमती वसुन्धरा राजे जी के कर-कमलों से लोकार्पण किया गया।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने करणी माता के पैनोरेमा को देखा और उनके जीवन के सभी पहलुओं को देखकर अभिभुत हो गया उनके भाषण में बार-बार उनके जीवन के विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख कर उनको अपनाना और सीख लेने की बात कही। पैनोरेमा में लगे दृश्यों को बार-बार देखा और अपने भाषण में उनका उल्लेख किया।उन्होने कहा कि औरण, पर्यावरण और गौ रक्षा को समर्पित सामाजिक भेदभाव को दूर करने संदेश दिया। करणीमाता का जीवन हम सबको प्रेरणा देता है। प्रतिबद्ध होकर समर्पण भाव से कार्य करने का सबसे आह्वान किया।
माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा ’प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने का प्राधिकरण द्वारा तत्परता एवं शानदार तरीक़े से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्राधिकरण की टीम के लोगों की पहचान करायी और उनको शाबासी दी। इस पनोरमा का अवलोकन करके माननीया मुख्यमंत्री जी अभिभूत हो गयी और उन्होंने विज़िटर्स बुक में लिखा -“अति सुन्दर!!” ’
’राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह जी लखावत के मार्गदर्शन एवं प्रमुख शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग श्री कुलदीप रांका के निर्देशन में बनाये गए श्री करणीमाता पनोरमा देशनोक में श्री करणीमाता के जीवन चरित्र, पर्यावरण-संरक्षण, गौधन रक्षा, औरण-रक्षा हेतु श्री करणीमाता के योगदान को इस पनोरमा में प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम बोहरा ने इस पेनोरमा की पटकथा लेखन का कार्य किया और प्राधिकरण के सदस्य श्री कंवल प्रकाश जी किशनानी के परामर्श से अजमेर के जमाल ने पनोरमा में डिस्प्ले का कार्य किया। इस पनोरमा भवन का निर्माण कार्य प्राधिकरण के अधिशाषी अभियन्ता श्री सुरेश स्वामी के निर्देशन में सहायक अभियन्ता श्री संजय अग्रवाल द्वारा कराया गया। इस पनोरमा में 2 डी फ़ाइबर पेनल मेसर्स आरती आर्ट्स जयपुर के आलोक बनर्जी एवं 3 क् फ़ाइबर मूर्तियां मेसर्स राजमुकुट मूर्ति क्रियेसंस जयपुर के लक्ष्मीकान्त भारद्वाज के द्वारा बनायी गयी। ’
’श्री करणीमाता पनोरमा देशनोक में 2डी पैनल एवं 3डी स्कल्पचर्स के माध्यम से करणीमाता के जीवन, उपदेशों और चमत्कारों को दर्शाया गया है। ब्म्ैब् स्जक. द्वारा दान में दी गयी 50 लाख रुपए की राशि से आर॰पी॰ संजीव गोयनका सभागार का निर्माण किया गया है। श्री करणीमाता पनोरमा के सामने करणीमाता की 11 फीट खड़ी गन-मेटल की प्रतिमा दानदाता कल्याण सिंह जी कविया द्वारा लगायी गयी है। पूर्व राजमाता द्वारा महाराजा राय सिंह जी ट्रस्ट बीकानेर की ओर से इस पनोरमा हेतु दस लाख रुपए, श्रीमती कौशल्या उज्ज्वल व प्रतिभा सारथी द्वारा पाँच लाख रु., मारवाड़ चारण सभा जोधपुर द्वारा दो लाख इक्यावन हज़ार रु. और अन्य छः दानदाताओं द्वारा एक एक लाख रुपए दान स्वरुप दिए गए हैं। ’
’माननीया मुख्यमंत्री महोदया द्वारा आज करणीमाता की गन-मेटल स्टेच्यू का अनावरण किया गया और पाँच करोड़ रु. की लागत से बनाये गये इस पेनोरमा को राज्य की जनता को लोकार्पित किया। ’
’इस लोकार्पण के अवसर पर माननीया मुख्यमंत्री महोदया के साथ अर्जुन राम मेघवाल राज्यमंत्री भारत सरकार, डॉ. रामप्रताप जल संसाधन मंत्री, संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ जी मेघवाल, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, सिद्धी कुमारी विधायक बीकानेर व स्थानीय जन-प्रतिनिधि तथा प्राधिकरण के सदस्य हुसैन खान, भैरूलाल गुर्जर, कंवल प्रकाश किशनानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ’’प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री टीकम बोहरा तथा डीडवाना क़ालेज के सहायक आचार्य डॉ. गजादान जी चारण द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।’’आभार प्रदर्शन प्राधिकरण के सी॰ई॰ओ॰ टीकम बोहरा ने किया।’

टीकम बोहरा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!