रीट 2017 स्तर-द्वितीयका परीक्षा परिणाम जारी

अजमेर 31 जुलाई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 11 फरवरी को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट), 2017 स्तर-द्वितीयका परीक्षा परिणाम मंगलवार सांय जारी कर दिया गया।

रीट की समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिये कुल 8,04126 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये, इनमें से 7,31,323 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए। जिसमें से 2,53,239 परीक्षार्थी पात्र घोषित किये गये। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 34.63 रहा।

कुल पुरूष परीक्षार्थी 3,42,140 परीक्षा में प्रविष्ठ हुए, जिनमें से 1,43,087 पात्र घोषित किये गये। उत्तीर्ण प्रतिशत 41.83 रहा। कुल महिला परीक्षार्थी 3,89,283 परीक्षा में प्रविष्ठ हुई, इनमें से 1,10,152 परीक्षा में उत्तीर्ण रही। उत्तीर्ण प्रतिशत 28.30 रहा। रीट का यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
उप निदेशक-जनसम्पर्क

error: Content is protected !!