फ़िरोज़ खान
सीसवाली 31 जुलाई । सीसवाली कस्बे के पार्क के बालाजी पर मंगलवार को दोपहर 1 बजे पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल शाखा सीसवाली की बैठक सम्पन्न हुई । विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी रविन्द्र कहार ने बताया की आगामी आने वाले 14 अगस्त अखंड भारत दिवस को धूमधाम से मनाने पर विशेष चर्चा की गयी । धर्म प्रसार प्रमुख पुरुषोत्तम नामा ने कार्यक्रताओ को सम्बोधित करते हुये कहा संगठन को नींव के पत्थर की तरह मजबूत बनाये । एवं बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग पर भी चर्चा की गयी । साथ ही साथ बूढ़ा अमरनाथ यात्रा (जम्मू ) 15 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या मे जाने की अपील की । संगठन की बैठक मे प्रचार प्रमुख कमल नागर, प्रखंड उपाध्यक्ष रामबाबू नागर , नगर अध्यक्ष रामकल्याण मीणा , विहिप के नगर संयोजक जगदीश नागर, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी कलवार, नगर मंत्री राकेश गौतम, गौ सेवा प्रमुख रेवडीलाल गोचर सहित आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।