5वीं जिला स्तरीय रायफल निशानेबाजी ओपन प्रतियोगिता 3 अगस्त 2018 से

File Photo
अजमेर 31 जुलाई। अजमेर जिला रायफल एसोसियेशन के अघ्यक्ष शंशाक कोरानी के अनुसार दिनांक 3 से 5 अगस्त 2018 को 5वीं जिला स्तरीय रायफल निशानेबाजी ओपन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा हैं।
इस प्रतियोगिता में अजमेर जिले के सभी उम्र के महिला और पुरुष खिलाडियों को आमंत्रित किया जा रहा हैं। यह प्रतियोगिता ग्लोबल कॉलेज के पीछे करणी र्स्पोटर्स शूटिंग एण्ड एडवेन्चर अकेडमी लोहागल, अजमेर में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनंाक 03 अगस्त 2018 सुबह 11ः15 बजे मुख्य अतिथि अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजमेर मण्डल के डिवीजन चीफ कमिश्नर राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाईड के श्री महेन्द्र विक्रम सिंह बाघसुरी और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सदस्य श्री कंवल प्रकाश किशनानी होगें। इस प्रतियोगिता में संस्थान के मैंनेजर श्री हिम्मत सिंह राठौड भी होंगे।
इस प्रतियोगिता के कार्यक्रम
03 अगस्त 2018 को सुबह 11ः15 बजे प्रतियोगिता के शुभारम्भ के बाद शूटिंग प्रतियोगिता प्रेक्टिस के साथ निम्न वर्ग के यूथ वर्ग में 18 साल से कम आयु महिला व पुरुष खिलाडी, जुनियर वर्ग में 18 से 21 साल के महिला व पुरुष खिलाडी, सीनियर वर्ग में 21 साल से कम के आयु महिला व पुरुष खिलाडी और सीनियर सिटीजन में 60 साल से अधिक के आयु महिला व पुरुष खिलाडी भाग लेगें।
प्रतियोगिता के निर्णायक वी.के. शुक्ला और मनोज शर्मा रहेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रत्येक खिलाडी को अपनी दो फोटो, आयु प्रमाण-पत्र के साथ लाना आवश्यक होगा।

(शंशाक कोरानी)
अघ्यक्ष
अजमेर जिला राईफल एसोसियेशन

error: Content is protected !!