जुलाई माह का नही मिला गेंहू

फ़िरोज़ खान
बारां 31 जुलाई । पींजना ग्राम पंचायत के गांव रामपुरिया के 300 सहरिया राशनकार्ड उपभोक्ताओं को जुलाई माह का गेंहू नही मिला है । उपभोक्ता सूरजमल, रामचंद्र, रामस्वरूप, देवीलाल, मदनलाल ने बताया कि अभी तक जुलाई माह का राशन का गेंहू नही मिला है । इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर द्वारा तोल में भी कम गेंहू दिए जाते है । कुछ कहने पर धमकी दी जाती है । उपभोक्ताओं को 35 किलो की जगह 30 किलो ही गेंहू ही दिए जाते है । सूरजमल सहरिया ने बताया कि फरवरी माह का गेंहू मुझे इसलिए नही दिया कि मैने 30 किलो गेंहू लेने से मना कर दिया ।उन्होंने बताया कि आजतक 35 किलो गेंहू नही मिला । इसी तरह बिलासगढ़ के 108 सहरिया राशनकार्ड उपभोक्ताओ को भी जुलाई माह का गेंहू नही मिला है । इस सम्बंध में जिला रसद अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि गेंहू का स्टॉक पहुंच गया है । एक दो दिन में वितरण करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!