अजमेर। 20 सितम्बर को उसरी गेट पुलिस चैकी पर दर्ज अपहरण के मुकदमें में वंाछित 3 आरोपीयों में से दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ चुके हैं। जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दुर है। चैकी के इंचार्ज लक्ष्मीनारायण मीणा ने बताया कि क्लाॅक टावर थाने की आदतन अपराधी गंगा का बेटा हनी को गिरफतार किया गया। जबकि गिरीश पहले ही गिरफतार हो चुका है। तीसरा आरोपी जयदीप उर्फ नान्या अभी फरार हैं। गौरतलब है कि पीडित मनोज के मुताबिक तीनों आरोपी उसका अपहरण कर घूघरा के पास सूनसान जगह ले गये और उससे मारपीट कर 20 हजार रू लाने को कहा। तभी सडक से गुजर रही बाइक की आवाज़ सुनकर मनोज ने शोर मचाया तो तीनो उससे छोड़ कर भाग गये थे। इसके बाद पहाडगंज मालियों की बगीची के रहने वाले मनोज ने तीनो के खिलाफ उसरी गेट पुलिस चैकी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
