फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ के गानों को सुधाकर स्‍नेह ने बनाया है खास

चर्चित म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सुधाकर स्‍नेह के शानदार संगीत का मजा जल्‍द ही भोजपुरी के दर्शक ले सकेंगे, क्‍योंकि पप्‍पू पांडेय निर्मित भोजपुरी फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ रिलीज को तैयार हैं। इस फिल्‍म में सुधाकर स्‍नेह ने अपनी संगीत से गानों को काफी अलग और खास बना दिया है। इस बारे में खुद सुधाकर भी कहते हैं कि फिल्‍म की कहानी इतनी खूबसूरत है कि उसके हिसाब से हमें म्‍यूजिक तैयार करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। तब जाकर हमने फिल्‍म के लिए शानदार गाने बनाये हैं। मुझे खुशी है कि मैं इस फिल्‍म का हिस्‍सा बना और इतने अच्‍छे गाने में काम करने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ।
बता दें कि सुधाकर स्‍नेह काफी मंजे हुए म्‍यूजिक डायरेक्‍टर और लिरिक्‍स रायटर हैं, जिन्‍होंने इस बार आईपीएल में किंग खान यानी शहरूख खान की कोलकाता नाइट रायडर्स को लेकर शाहरूख खान के चाइलेंज नाम से एक म्‍यूजिक वीडियो बनाया था और सलमान खान के जोधपुर जेल से रिहाई पर भी एक गीत लिखा था। दोनों गानों को मेलोडी मैक्‍स ने रिलीज किया था और उसे काफी अच्‍छा रेस्‍पांस मिला था। सुधाकर ने कारगिल में श्‍हीद अमर जवान को समर्पित एक म्‍यूजिक वीडियो भी बनाया है। इसके अलावा उन्‍होंने कई फिल्‍मों में गीत – संगीत से लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। और अब वे मुन्‍ना मवाली में अपने संगीत से सबको मंत्रमुग्‍ध करने की तैयारी में हैं।
बता दें कि सिने प्राइम वर्ल्‍ड के एसोसिएशन और द सिनेमा प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ में प्रमोद प्रेमी, अंजना सिंह, पूनम दुबे, मनोज टाइगर, नागेश मिश्रा, अयाज खान ,छोटू सिंह रोशन ,जे नीलम,विनोद मिश्रा ,मेहनाज खान मुख्‍य भूमिका हैं। फिल्‍म के निर्देशक रवि सिन्‍हा और निर्माता पप्‍पू पांडेय हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म की कहानी राजेश पांडेय ने लिखी है ।जबकि डॉ अलोक रंजन पांडेय के कंसेप्‍ट पर बन रही फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ के खूबसूरत गीत डॉ सागर, सुमित चंद्रवंशी, संतोष पुरी, सुधाकर स्‍नेह‍ औरअरूण बिहारी ने लिखे हैं, जिसमें संगीत सुधाकर स्‍नेह ने दिया है। स्‍टोरी रेखा पांडेय, स्‍क्रीनप्‍ले राजेश पांडेय और डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा का है। डीओपी जहांगीर सैयद, एडिटिंग गोविंद दुबे, एक्‍शन इकबाल सुलेमान, कोरियोग्राफी रामदेवन और रिकी गुप्‍ता का है। पीआरओ कंट्रोलर रामा और आर्ट अवदेश राय हैं।

error: Content is protected !!