भीलवाड़ा। दुनिया भर में फैले भीलवाड़ा जिले के निवासियों को अपनी मातृभूमि से जोडऩे, उनके बीच आपसी संवाद का पुल बनाने, जिले में होने वाले हर कार्यक्रम व घटनाओं की पल पल की जानकारी जिले के वाशिंदों के साथ दुनिया भर में रहने वाले भीलवाड़ा के वाशिंदों तक पहुंचाने के लिए जिले का प्रथम न्यूज वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। पत्रकारिता के इस भौतिकवाद के दौर में भी न्यूज पोर्टल भीलवाड़ा लाइव सामाजिक सरोकार की भावना की प्रतिबद्वता के साथ समाज के हर तबके के साथ खड़ा रहेगा और समाज के साथ साथ शासन-प्रशासन, सभी वर्गों और जिले के गांव-गांव व ढ़ाणी-ढ़ाणी में रहने वाले वाशिंदों की आवाज बन कर उभरेगा, ऐसी उम्मीद है। पोर्टल का दफ्तर शाहपुरा में त्रिमूर्ति स्मारक के पास है।
संपर्क सूत्र है:-
RAMPRASAD PAREEK (Managing Director) |
Mob:- 9799633199 |
RAMESH PESWANI (Editor) |
Mob:- 9414677775, Email-bhilwaralive@gmail.com |
श्रीमान् जी नमस्कार,
साहब आपका धन्यवाद कि आपने इस प्रकार हमको बडा हाथ रखकर आर्शीवाद दिया । पेशवानी जी से अब तक सुना था आपकी पत्रकारीता के बारे में आज उस सहर्दयता की बानगी भी देखली।
आप इसी प्रकार आर्शीवाद बनाये रखे व हमारा मार्ग दर्शन करते रहें ।
आशा व विशवास।
दीपक पारीक
एडवोकेट,शाहपुरा
भीलवाडा लाइव परिवार
9799633199