दाधीच समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

बीकानेर। स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद भी जरूरी हैं। खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उक्त विचार नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने शुक्रवार को गोगागेट स्थित दाधीच भवन में दाधीच युवा क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारम्भ अवसर पर कही। न्यास अध्यक्ष रांका ने कहा कि समाज द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन करने से युवाओं का उत्साहवर्धन होता है। कार्यक्रम संयोजक रामलाल दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर पार्षद भगवतीप्रसाद गौड़, दाधीच ब्राह्मण समाज सम्पत्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष मगनलाल ओझा तथा रामकिशन आसोपा उपस्थित रहे। दाधीच ने बताया कि समाज के पं. सत्यनारायण तिवाड़ी, किशनलाल ओझा, योगेन्द्र तिवाड़ी, रामदेव आसोपा, रजत दाधीच, अजीत दाधीच, दिनेश काकड़ा, हेमन्त आसोपा, कपिल दाधीच, आशीष दाधीच सहित समाज के अन्य गणमान्यजनों ने न्यास अध्यक्ष महावीर रांका पार्षद भगवतीप्रसाद गौड़ का तस्वीर देकर अभिनन्दन भी किया।

error: Content is protected !!