अजमेर, 15 अगस्त। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।
श्री शर्मा को पटेल मैदान में आयोजित समारोह में राजकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार -प्रसार में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उन्हें शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शहीद स्मारक पर शहीदों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये
अजमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने मुख्य समारोह से पूर्व शहीद स्मारक जाकर शहीदों को याद किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस मौके पर जिला कलक्टर श्री आरती डोगरा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण ने भी इस मौके पर पुष्प चक्र अर्पित किये।
अनेक स्थानों पर हुआ झण्डारोहण
अजमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक स्थानों पर झण्डारोहण हुआ।
संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं निवास पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने, जिला कलक्टर कार्यालय एवं निवास पर जिला कलक्टर आरती डोगरा ने, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक श्री बी.एम.भामू ने, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय सूचना केन्द्र पर उप निदेशक (जन सम्पर्क) श्री महेश चन्द्र शर्मा ने झण्डारोहण किया।