बीकानेर, 16 अगस्त। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशिष्ट शासन सचिव ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर जन संपर्क सेवाओं के 44 अधिकारियों के स्थानान्तरण किए है।
आदेशानुसार वर्तमान में सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, नागौर के पद पर कार्यरत सहायक निदेशक विकास हर्ष को बीकानेर में उप निदेशक पद के विरुद्ध स्थानान्तरित किया है। वहीं सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य को सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी नागौर तथा सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, बीकानेर में हाल ही सहायक जन सम्पर्क अधिकारी से पदोन्नत शरद केवलिया को जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी झुझुनूं लगाया है। श्री विकास हर्ष इससे पूर्व भी बीकानेर में उप निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
स्वाधीनता दिवस पर तुलसी के पोधों का वितरण
बीकानेर, 16 अगस्त। भारत विकास परिषद की मीरां शाखा की ओर से स्वाधीनता दिवस पर बुधवार व गुरुवार को वरिष्ठजन भ्रमण पथ पर औषधीय व धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तुलसी के 1100 पौधों का :शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर तुलसी के पौधे व पौधारोपण के महत्व पर चर्चा की गई।
भारत विकास परिषद की मीरां शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशिचुग के नेतृत्व में संगठन की सचिव नीलू भार्गव, डॉ.प्रीति गुप्ता, सूशन भाटिया, रजनी कालरा, सुधा ग्रोवर, उमा बढेरा, शोभा अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, ज्योति मारू, मधु मारू, निशा अग्रवाल व सीमा खतूरिया आदि सदस्यों ने बड़ी संख्या में लोगों को ’भारत माता की जय’’ ’’ जय हिन्द’’ का उद्धोष करते हुए धर्म व संस्कृति की प्रतीक तुलसी के पोधे का वितरण किया। संगठन की पदाधिकारियों ने तुलसी का पर्यावरण व धार्मिक तथा सांस्कृतिक महत्व को भी चर्चा में उजागर किया।