वाल्मीकि समाज ने दी श्रद्धांजलि

आज वाल्मीकि सफाई मजदूर संघ द्वारा नगर पालिका बाहर स्थित धरना स्थल पर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया है तथा देश के प्रति अटल जी के विकास कार्य व उनकी जीवनी पर अपने अपने विचार रखें तथा पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा जब तक सूरज चांद रहेगा अटल जी का नाम रहेगा, अटल जी का यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान…आदि नारों से आसपास का वातावरण गुंजायमान हो गया, सभा में किशन लाल जी डसानिया, सज्जन जी बोयत, महेश बोयत, जितेंद्र बोयत, संदीप कासोटिया, बाबूलाल, हरिओम, बाबूलाल, कमलेश, बंटी, संतोष तेजी, दिनेश तेजी, भेरु, महावीर, लक़्क़ी, पंकज, शिवचरण, ओम संत, सत्यनारायण आदिवाल, कोमल, रेखा, कांता, मनभर, इंदिरा, रतनी, मीरा देवी, सत्यप्रकाश सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे

error: Content is protected !!