बीकानेर, 20 अगस्त। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की त्रौमासिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आरसेटी द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रोजगार प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
आरसेटी के निदेशक प्रभुदयाल ने बताया कि आलोच्य वित्तीय वर्ष में संस्थान द्वारा 37 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अब तक 810 व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इनमें से 692 प्रशिक्षणार्थियों का सेटलमेंट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इनमें से 329 व्यक्तियों का बैंकों द्वारा प्राप्त सहायता के द्वारा तथा 304 प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार तथा 59 व्यक्तिायों का मजदूरी आधारित रोजगार उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि इनमें 328 महिलाएं तथा 364 पुरूष प्रशिक्षणार्थी शामिल है। उन्होंने बताया कि आलोच्य वित्तीय वर्ष में 30 कार्यक्रमों के लक्ष्य के विरूद्व 37 प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाए गए। बैठक में जिला अग्रणी बैंक के एन के गौड़, जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया, एसबीआई प्रबंधक सुरेश झरवाल, डीपीएम राजीविका रमेश व्यास उपस्थित थे।
——-
जिला कलक्टर ने सेना भर्ती के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के दिए निर्देश
बीकानेर, 20 अगस्त। बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती रैली स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के स्टेडियम में 24 अगस्त से 2 सितम्बर तक आयोजित होगी।
सेना भर्ती रैली के मद्देनजर जिला मजिस्टेªट डाॅ एन के गुप्ता ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिला मजिस्टेªट ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट (नगर) को प्रभारी व सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट (शहर) को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निर्देशानुसार इस दौरान पुलिस विभाग सम्पूर्ण शहर में कानून व शांति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय स्टेडियम के बाहर समुचित पुलिस प्रबंध करेगा। नगर निगम को सेना भर्ती स्थल पर समुचित सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, पार्किंग स्थल की व्यवस्था, नगर विकास न्यास को रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने आदि की व्यवस्था, आवश्यकतानुसार जैनरेटर सैट उपलब्ध करवाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को भर्ती स्थल पर ट्रेक के रखरखाव, रसद विभाग को अभ्यर्थियों को उचित दर पर नाश्ता व भोजन की व्यवस्था करवाने, परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने, उरमूल डेयरी को भर्ती स्थल पर पेयजल टैंकर व्यवस्था करने, चिकित्सा विभाग को एम्बुलेंस, डाॅक्टर आदि की व्यवस्था करने आदि के लिए निर्देशित किया गया है।
—–
इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों के लिए चक्रीय कार्यक्रम जारी
बीकानेर, 20 अगस्त। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों को 21 अगस्त प्रातः 6 बजे से 15 सितम्बर सायं 6 बजे तक चार में से एक समूह में पानी चलाए जाने के लिए समूहों का विवरण व संशोधित चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।
संभागीय आयुक्त एवं पदेन आयुक्त क्षेत्राीय विकास इंगानप हनुमान सहाय मीना ने बताया कि गु्रपों का वरीयता समूह 21 अगस्त प्रातः 6 बजे से 29 अगस्त सांय 6 बजे तक ब, स, द, अ , 29 अगस्त सायं 6 से 7 सितम्बर प्रातः 6 बजे तक स,द, अ, ब तथा 7 सितम्बर प्रातः 6 बजे से 15 सितम्बर सायं 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह द, अ, ब, स रहेगा।
—–
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दी सहायता राशि
बीकानेर, 20 अगस्त। केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दयानंद पब्लिक स्कूल व स्टाॅफ की ओर से सोमवार को जिला कलक्टर को 21 हजार रूपए का चैक भेंट किया गया।
शाला प्रधानाध्यापिका आशिमा गांधी ने बताया कि प्रधान इंजीनियर भरत ठोलिया व शाला की सीईओ व प्राचार्य अलका डाॅली ने यह चैक जिला कलक्टर डाॅ एन के गुप्ता को सौंपा। जिला कलक्टर ने संस्था के इस लोककल्याणकारी प्रयास की सराहना की।
—–
पूर्व प्रधानमंत्राी राजीव गांधी को 74 वीं जयंती पर किया याद
सद्भावना दिवस पर ली सद्भावना की प्रतिज्ञा
बीकानेर, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्राी राजीव गांधी की 74 वीं जयंती सोमवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ एन के गुप्ता ने कार्यालय में सद्भावना प्रतिज्ञा दिलवाई। स्वास्थ्य विभाग में भी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्रा, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ ली गई।
—-
राजस्थान राज्य अभिलेखागार में 15 दिन बंद रहेगा निरीक्षण
बीकानेर, 20 अगस्त। राजस्थान राज्य अभिलेखागार में चल रहे मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के कारण समस्त निरीक्षण, बहियां, दाखला रजिस्टर एवं मिसल सबंधी कार्य 15 दिवस के लिये बन्द रहेगें। अभिलेखागार के पुरालेख अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बैठक स्थगित
बीकानेर, 20 अगस्त। राजस्थान राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोरधन राईका की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।