आज के तकनिकी युग में मानव को स्वस्थ जीवन जीने के लिए पौधारोपण करने की आवश्यकता है। वर्तमान में जिस तरीके से वनों की कटाई हो रही वो अपने आप में बड़ा विषय है, अगर हमने समय रहते पौधारोपण करना शुरू नहीं किया तो हालात विकट हो सकते है। यह बात स्थानीय शास्त्री नगर स्थित महेश पब्लिक स्कूल में यूआईटी चैयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने अपने जन्मदिन अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने विद्यालय में मौजूद अभिभावक व बच्चों को अपने घर के आगे कम से कम एक पौधा लगाकर उसे छोटे भाई के समान बड़ा करने का संकल्प दिलााया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारियां, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन देथा, जिला परिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा, समाजसेवी बालाराम गोदारा, ठाकराराम थोरी, प्रेमाराम सियाग, चंदन जाटोल, हीरालाल ख्,ाोरवाल, भागीरथ जाटोल, प्रेम परिहार, लव जांगिड़, धर्मेन्द्र फुलवारियां, राकेश कुलदीप, दयमति चौधरी, सुमन जाटोल, जोगाराम, हेमराज खोरवाल, अर्चना बोहरा, प्रियंका, पूजा, गीता फुलवारियां, रामप्यारी, पंकज जाटोल, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय निदेशक सुरेश जाटोल ने किया वहीं अतिथियांे का आभार विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश चौधरी ने व्यक्त किया।
बच्चांे के साथ बिताए पल-यूआईटी चैयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी अपने जन्मदिन पर सत्य सांई अंध मूक बधिर विद्यालय पहंुंचकर बच्चों के साथ पल बिताए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अल्पहार खिलाकर अपने बच्चपन के दिन याद किए। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफगण सहित सैकड़ो बच्चें मौजूद रहे। वहीं बच्चों ने सुंदर भजन व गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी।