सैन समाज का प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन

बीकानेर, 22 अगस्त।
श्री सैन मित्र मण्डल, बीकानेर ओर से मंगलवार को सैन समाज का प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें समाज के 227 प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंच पर 219 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने परिचय दिया। समारोह में कक्षा 8 के 28 और कक्षा 10 के 56 विद्यार्थियों को बीकानेर जिला देहात कांग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत और कांग्रेस प्रदेश सेवादल के संगठक विमल भाटी ने पुरस्कार वितरित किए। सीनियर सैकण्डरी के 61 विद्यार्थियों को जयपुर के उद्योगपति गिरधारी लाल व खारी चारनाण के सरपंच भंवर लाल ने,स्नातक , स्नातकोतर विद्यार्थियों, खिलाड़ियों को श्री नारायणी सेना के अध्यक्ष सुनील गहलोत व किशनासर के सरपंच शंकर लाल ने और कला, रंगमंच व अन्यों को राजलदेसर नगरपालिका के चैयरमैन गोपाल सैन व भाजपा नेत्री राजकुमारी मारू ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, देशनोक, नापासर,सींथल,श्रीकोलायत, लूणकरनसर, कालू, महाजन, गजनेर, नोखा के साथ-साथ दर्जनों गांवों से आए लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर महेन्द्र गहलोत ने कहा कि समाज को एकसूत्र में बांधने के लिए ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है। उन्होंने श्री सैन मित्र मण्डल की ओर से आगामी देवउठनी एकादशी 19 नवम्बर 2018 को होने वाले प्रथम सामूहिक विवाह के आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया और अपनी तरफ से एक लाख ग्यारह हजार रुपए के सहयोग करने की घोषणा की। नारायणी सेना के सुनील गहलोत ने कहा कि समाज की मांगों के लिए वे सड़क पर उतरने के लिए तैयार हैं। वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू ने कहा कि सैन समाज लगातार प्रगति कर रहा है, हम किसी भी मायनों में दूसरे समाजों से कम नहीं है। रवीन्द्र रंगमंच पर उमड़ी भीड़ बताती है कि वे एकजुट हैं। आगामी देवउठनी एकादशी को होने वाले सामूहिक विवाह के लिए प्रथम पंजीयन करवाने वाले भंवरलाल भाटी जसरासर व भंवरलाल पंवार भोलासर तथा प्रेरक मनोज बशीर का भी अभिनंदन किया गया। भक्ति भाव सेवा समिति की ओर से जल सेवा निशुल्क प्रदान की गई। साथ ही सराहनीय सेवाओं के लिए श्रीभगवान मारू, विजय कुमार वर्मा, श्याम सैन व नवीन सैन का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान योगेश टाक, माधुरी सैन, चार्वी, प्रगति, भूमिका, मुनीराज और यशस्वी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। श्री सैन मित्र मण्डल के अध्यक्ष अनिल मारू ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में सावन की गोठ का आयोजन किया गया।
श्री सैन मित्र मण्डल, बीकानेर
अनिल मारू
अध्यक्ष

error: Content is protected !!