चित्रांजलि फोटो प्रदर्शनी 5 से

जिला कलक्टर की पहल पर 2 दिवसीय प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का होगा आयोजन
अजमेर एक सितम्बर । जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आगामी 5 व 6 सितम्बर को फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी ‘‘चित्रांजलि’’ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पृथ्वीराज फाउंडेशन के सहयोग से किया जाएगा।

जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि आगामी 5 व 6 सितम्बर को सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में दो दिवसीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता ‘‘चित्रांजलि’’ का आयोजन किया जाएगा।

अजमेर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने व कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है जिसमे पेशेवर व शौकिया सभी श्रेणियों के फोटोग्राफर्स द्वारा क्लिक किये गए प्रकृति, वन्यजीव, विरासत, पर्यटन स्थल, डेली लाइफ आदि के खूबसूरत फोटोग्राफी प्रदर्शित किये जाएंगे।

पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयोजक दीपक शर्मा ने बताया की यह प्रदर्शनी विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित की जानी थी लेकिन पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वर्गवास के बाद राजकीय शोक के कारण स्थगित कर दी गयी थी। प्रतियोगिता के तहत दो श्रेणियों में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। इसके तहत अजमेर 360 वीं श्रेणी के तहत अजमेर के प्राकृतिक नजारों, हैरिटेज, डेलीलाइफ, सांस्कृतिक महत्व, मेले, त्यौहार एवं स्मार्ट सिटी के रूप में बदलता शहर व नजदिकी क्षेत्र पुष्कर, किशनगढ़, रावली, टाडगढ़, ब्यावर आदि से संबंधित विषयों पर फोटोग्राफ प्राप्त हुए है। इसी तरह लैंस 360 वीं श्रेणी ओपन कैटेगरी है। इसके तहत वन्यजीव, पर्यटन स्थलों, प्राकृतिक सौंदर्य आदि के चित्र प्राप्त हुए है जिनमे से सभी फोटो प्रतियोगिता में सम्मिलित किये जाएंगे व चयनित फोटो प्रदर्शित किये जा रहे है।

फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पूनम पाण्डे ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत दोनो श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा दोनो श्रेणियों में तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय फोटोग्राफी क्षेत्र के विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा किया जाएगा। संजय शर्मा द्वारा इस अवसर पर प्राचीन कैमरे भी प्रदर्शित किए जाएगें।

error: Content is protected !!